ग्रेटर नोएडा,19 अक्टूबर। केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन (KCCILHE) में बुधवार को सत्र 2022-23 के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में शिक्षा, विधि, उद्योग और व्यवसाय जगत की कई गणमान्य हस्तियों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उच्चशिक्षा के नए मानकों और जरूरतों से अवगत कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध सिंह ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और तकनीकी दक्षता के साथ-साथ मूल्यों की संस्कृति पर जोर दिया और छात्रों से समाज और देश के उत्थान की दिशा में काम करने की अपील की। लॉन्चस्पेस के कैटालिस्ट दीपक भारद्वाज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग जगत में इनोवेटिव लोगों की हमेशा से मांग रही है और छात्रों को हमेशा कुछ उपयोगी और रचनात्मक सोचना चाहिए। दूरसंचार मंत्रालय की टेलिकॉम एडवाइजरी कमेटी (टीएसी) के सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव त्यागी ने कहा कि तकनीकी सेवाओं के विस्तार ने वैधानिक क्षेत्र का दायरा भी बढ़ाया है। इससे कई क्षेत्रों में विधि विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है।
संस्थान के चेयरमैन दीपक गुप्ता और डायरेक्टर डॉ. भावना अग्रवाल ने जहां एक ओर नवप्रवेशी छात्रों का संस्थान की शैक्षणिक पृष्ठभूमि, ढांचागत सुविधाओं और भावी योजनाओं से परिचय कराया, वहीं आश्वस्त किया कि संस्थान भावी पीढ़ी के शिक्षण और कौशल विकास के लिए सतत प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। संस्थान के छात्रों ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके बाद संस्थान प्रबंधन ने छात्रों से विभिन्न क्षेत्रों से आए अतिथियों का परिचय कराया। दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम में नए सत्र के छात्रों को संस्थान के बुनियादी ढांचे, सुविधाओं और सहूलियों के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही उनके कोर्स कोऑर्डिनेटर्स ने उनके पाठ्यक्रम की रूपरेखा बताई।
ग्रेटर नोएडा में करीब 40 एकड़ में फैला केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन बीबीए, बीसीए, बीएजेएमसी और बीकॉम जैसे अंडरग्रैजुएट्स और प्रोफेशनल कोर्सेज का संचालन करता है, जो गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं. संस्थान ने इन कोर्सेज के लिए जहां उच्च शैक्षणिक ढांचे की व्यवस्था की है, वहीं सुनिश्चित किया है कि इनका उद्योग और व्यवसाय जगत से जुड़ाव बना रहे. इसके लिए समय-समय पर उद्योग जगत और क्षेत्र विशेष की जान-मानी हस्तियों को गेस्ट लेक्चरशिप और सेमिनार के लिए आमंत्रित किया जाता है।