यूजीआई में पहले दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, डिग्री पाने वाले विद्यार्थियों में खुशी

First convocation organized in UGI, happiness among students who got degree

ग्रेटर नोएडा। यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस(यूजीआई) ग्रेटर नोएडा में पहले दीक्षांत बैच 2018-21″ का आयोजन किया गया, जो शिव राम सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो (डॉ) मुकेश वर्मा थे। उन्होंने इस अवसर पर एकला चलो पर जोर दिया कि “एक इकाई के साथ नेतृत्व जैसे- संगठन में एक नेता के रूप में काम करना चाहिए कि जो पीढ़ी दर पीढ़ी के लिए यादगार होना चाहिए कि आपने अतीत में क्या किया है और भविष्य में आपको क्या करना है। सभी छात्रों को डिग्री देकर मेडल प्रदान किया गया। डिग्री पाकर विद्यार्थियों में खुशी देखने को मिला। इस कार्यक्रम में प्रो (डॉ.) मुकेश वर्मा, कुलपति, जीजीएसआईपी विश्वविद्यालय, दिल्ली, यूजीआई समूह के अध्यक्ष जी.जी. गुलाटी, यूजीआई के अध्यक्ष जगदीश गुलाटी, यूजीआई के शासी निकाय के सदस्य  विंकेश गुलाटी उपस्थित थे। यूसीई निदेशक प्रो. (डॉ.) ए. सजीवन राव, यूसीई दीपक सिंह भदौरिया, डॉ. मीनू साहनी, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. धीरेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा, दिलीप कुमार, मोनिका शर्मा इस अवसर पर मानसी सक्सेना, आशु गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे। आखिर में राष्ट्रगान के दौरान सभी छात्र, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।

 

Spread the love