सेन्ट जोसेफ स्कूल में सीआईएससीई नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप का हुआ शुभारम्भ

CISCE National Kho-Kho Championship inaugurated at St. Joseph's School

-तीन दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता में पूरे देश से 28 टीमें ले रही हैं हिस्सा

ग्रेटर नोएडा। सेंट जोसफ विद्यालय में तीन दिवसीय सीआईएससीई नेशनल चैम्पियनशिप खो-खो का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया जो20 अक्टूबर तक चलेगा। इन प्रतियोगिताओं में भिन्न-भिन्न राज्यों से 28 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें लगभग 350 बालिकाओं (अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 वर्ग) की भागीदारी कर रही हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत नृत्य एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर ऑल्विन पिन्टो ने मुख्य अतिथि बबीता नागर, विशिष्ट अतिथियों तथा सभी खिलाड़ियों का अपने शब्दों द्ववारा हार्दिक अभिनंदन किया।

CISCE National Kho-Kho Championship inaugurated at St. Joseph's School

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बबीता नागर, विशिष्ट अतिथि के रूप मे अर्जुन पुरस्कार सम्मानित वरुण सिंह भाटी, मिस्टर सुधीर जोशी, फादर शिनॉज, फादर रोजीमॉन थोमस और फादर सबासटियन उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि बबीता नागर ने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप जिस किसी भी क्षेत्र का चयन करें उसमें सौ प्रतिशत मेहनत करेंगे, तभी सफलता प्राप्त होगी। तत्पश्चात विद्यालय की छात्रा ने खिलाडियों को खेल के समस्त नियमों का पालन करते हुए, स्वस्थ टीम भावना से खेलने की शपथ दिलाई। तदोपरान्त मिस्टर सुधीर जोशी, सचिव एएसआईएससी एण्ड रिजनल प्रिंसिपल कोआर्डिनेटर ने टूर्नामेंट को आरंभ करने की घोषणा की। पहले दिन केरल-तमिलनाडु, पुडुचेरी अंडर-14 में तमिलनाडु,पुडुचेरी की जीत हुई, कर्नाटका-उत्तरी क्षेत्र अंडर-14 में कर्नाटका की जीत, उड़ीसा-पश्चिम बंगाल में उड़ीसा की जीत, उत्तर प्रदेस उत्तराखण्ड-बिहार, झारखंड में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड की जीत, केरल-आंध्र प्रदेश तेलंगाना में आंध्र प्र. तेलंगाना की जीत, तमिलनाडु पुडुचेरी-उड़ीसा अंडर-17 में उड़ीसा की जीत, उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड-पश्चिम बंगाल अंडर-17 में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड की जीत, कर्नाटक-महाराष्ट्र, गोवा के बीच मैच में महाराष्ट्र, गोवा की जीत। अंडर-19 में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड-पश्चिम बंगाल में हुए मैच में उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड की जीत हुई।

Spread the love