उत्तराखण्डी कलाकारों ने उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समिति के कार्यक्रम में बिखेरा जलवा

Uttarakhandi artists spread their magic in the program of Uttarakhand Cultural Committee

लोक गायक सौरभ मैठाणी और ख़ुशी जोशी ने ग्रेटर नोएडा में बिखेरी उत्तराखंडी लोक संस्कृति की छटा

ग्रेटर नोएडा,15 दिसम्बर। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने धर्म पब्लिक स्कूल प्रांगण में एक भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने पहाड़ी लोकसंस्कृति की खुबसूरत छटा बिखेरी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवत मनराल द्वारा निर्देशित खूबसूरत नृत्य नाटिका “वीर माधो सिंह भंडारी”, “हम उत्तराखंडी छां” तथा उतराखंड की प्रसिद्ध माँ नन्दा देवी राजजात की खूबसूरत झांकी रही। करीब 6 घंटे तक चले इस रंगारंग कार्यक्रम में उत्तराखण्ड से आये कलाकारों ने एक तरफ जहाँ अपने मधुर लोक गीत-संगीत से ग्रेटर नोएडा में उत्तराखण्ड की संकृति की छटा बिखेरी, वहीँ अपने जबरदस्त गानों से उपस्थित दर्शकों को झूमने/नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक सौरभ मैठाणी, लोक गायिका ख़ुशी जोशी, लोक गायिका शशि पाठक, लोक गायक किशोर कबड़वाल आदि लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त लोकगीत प्रस्तुत किये। वहीँ सुप्रसिद्ध मंच संचालक एवं हरफनमौला हास्य कलाकार पन्नू गुसाईं ने कॉमेडी के साथ-साथ उत्तराखंडी लोक गीतों की खूबसूरत प्रस्तुतियां पेशकर दर्शकों भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत एवं कार्यकारिणी की टीम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसीपी ललित मोहन नेगी, विशिष्ट अतिथि धर्मवीर चौधरी (संस्थापक धरम पब्लिक स्कूल), नोएडा महाकौथिक के मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान, एक्टिव सिटीजन टीम के हरेंद्र भाटी तथा उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, जनेंद्र रावत (संपादक देवभूमि स्मारिका) द्वारा समिति की वार्षिक स्मारिका “देवभूमि स्मारिका भाग-11 का विमोचन किया गया।

Uttarakhandi artists spread their magic in the program of Uttarakhand Cultural Committee

इसके साथ ही समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले उत्तराखंड मूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में अपनी सेवाएं रहे उत्तराखंड मूल के डॉक्टर्स, एक्टिव सिटीजन टीम सहित ग्रेटर नोएडा शहर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं/व्यक्तियों को समिति द्वारा इस मंच पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में संगीत गौरव नेगी का था, जबकि मंच संचालन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार पन्नू गुसाईं द्वारा किया गया। जिसमें उनके साथ उत्तराखंड समिति ग्रेटर नोएडा के वरिष्ठ उद्घोषक डीएस नेगी तथा त्रिलोक पंवार भी संयुक्त भूमिका में रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस के एसीपी ललित मोहन नेगी (एनकाउंटर स्पेशलिस्ट), विशिष्ट अतिथि धर्मबीर चौधरी, नोएडा महाकौथिक की संयोजिका इंदिरा चौधरी, एक्टिव सिटीजन के हरेंद्र भाटी, डॉ विकास भारद्वाज, डॉ रविंद्र वर्मा, डॉ. सी. पी. एस चौहान, डॉ. कैलाश भट्ट, एक्स मरीन कमांडो डी एस नेगी, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के समस्त पदाधिकारियों सहित सैकड़ों गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद उपस्थित थे।

Spread the love