योग गुरु योगिराज प्रेम योगी ने अमेरिका में योग के प्रति किया जागरुक

योग गुरु योगिराज प्रेम योगी ने अमेरिका में योग के प्रति किया जागरुक

नई दिल्ली। अंतरष्ट्रीय योग गुरु योगिराज प्रेम योगी महाराज का हिंदू टेम्पल मेट्रोपालिटिन वाशिंगटन अमेरिका में भव्य स्वागत किया गया। हमारे भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों द्वारा सात दिवसीय योग एवं ध्यान का कार्यक्रम आयोजित कराया गया। कार्यक्रम में सभी लोगों ने योग,अध्यात्म एवं महर्षि पतंजलि द्वारा प्रदत्त अष्टांग योग एवं षोडश संस्कार के विषय में गहन रुचि दिखाई व पूर्ण श्रद्धा व सच्चे मन से योग व अध्यात्म की गंगा में गोता लगाया। सभी अमेरिकी योग प्रेमियो ने इस सात दिवसीय योग शिविर में अपने शरीर व मन को अध्यात्म के उच्च पटल पर शीर्ष पर महसूस किया व योगिराज जी को आगामी वर्ष फिर से अमेरिका में पधारने के लिए आमंत्रित किया।
योग गुरु योगिराज प्रेम योगी ने अमेरिका में योग के प्रति किया जागरुक
योगिराज द्वारा योग के गहन से गहन व सूक्ष्म से सूक्ष्म योग व प्राणायाम एवं स्वयं हिमालय भ्रमण से प्राप्त कुछ विशेष पद्धतियाँ योग प्रेमीयो को सिखाई व अपनी जीवनशैली को तनावमुक्त एवं अपने आहार को शुद्ध व सात्विक कैसे बनाए इस विषय पर गहन जानकारी दी।
योग गुरु योगिराज प्रेम योगी ने अमेरिका में योग के प्रति किया जागरुक
योगिराज ने योग व हमारे राष्ट्र की धरोहर अध्यात्म का परचम अमेरिका में लहराकर हमारे राष्ट्र व समाज को गौरवान्वित किया है। योगिराज भविष्य में भी इसी तरह योग की पताका इस पृथ्वी के सभी भू-भाग पर इसी तरह लहराते रहे। योगिराज का आगामी कार्यक्रम वाशिंगटन के बाद अमेरिका के टेक्सस ह्यूस्टन शहर में 23/11/2021 से संचालित है।

Spread the love