ग्रेटर नोएडा। केसीसी इंस्टीट्यूट में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया, जिसका प्रारंभ दीप प्रज्वलित करके तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा भरतनाट्यम नृत्य के साथ हुआ जिसका सभी ने लुत्फ उठाया। भरतनाट्यम नृत्य प्रदर्शन के बाद अन्य अभिनय देखने को मिले जिसके बाद कॉमेडी पर थीयटर सोसाइटी के छात्रों द्वारा रंगमंचीय नाटक प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने फिर रैंप वॉक की अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया जिसके बाद कई अन्य गायन और नृत्य प्रदर्शन हुए, और रैंप वॉक के परिणाम घोषित किए गए। प्रथम वर्ष के छात्रों के पास फिर एक प्रतिभा दिखाने का मौक़ा था, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और फिर उस के परिणाम घोषित किए गए।
टैलेंट राउंड के परिणाम के बाद प्रश्न-उत्तर राउंड हुआ और फिर सीनियर स्टूडेंट्स ने डांस परफॉर्मेंस के साथ फ्रेशर्स का मनोरंजन किया जिसके बाद इंस्टीट्यूट की म्यूजिक सोसाइटी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया। अंत में प्रोफेसर भावना अग्रवाल ने विभिन्न ख़िताब प्रस्तुत किए गए। जिसमें मिस्टर एंड मिस फोटोजेनिक प्रनव कौशिक (BBA) और सुरभी (BBA) से बने, मिस्टर एंड मिस ऑल राउंडर साहिल शर्मा (BAJMC) और इशनेहा सिंह (BBA) से बने तथा मिस्टर और मिस फ्रेशर्स नवीन सिंह और आयुशी शर्मा (BAJMC) से बने। फ्रेशर्स पार्टी 2021 का समापन जैम सत्र के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया, जिसका सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों ने आनंद लिया।
केसीसी इंस्टीट्यूट में फ्रेशर्स पार्टी, छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुति
