गरीब अहसहाय को सूचना मिलने पर स्केटिंग कोच ने पहुंचाया राशन

ग्रेटर नोएडा,10 मई। कोरोना वायरस महामारी जैसी बीमारी के चलते पूरा भारत लॉकडाउन है ऐसी स्थिति में लोग घर से बाहर बिल्कुल नही निकल रहे है जो अलसी में समाज सेवक है वही लोग इंसानियत के नाते घर से बाहर निकल रहे है आकाश रावल गरीब मजदूर लोंगो के साथ साथ बेजुबान जानवर पशु पक्षियों की भी मदद कर रहे है रविवार को सुबह मीडिया कर्मी द्वारा सूचना मिली कि ग्रेटर नोएडा के गाँव बिरौड़ी में रहने वाले चंदन के यहां राशन खत्म हो गया है राशन खत्म होने की वजह से परिवार बहुत परेशान है उनकी थोड़ी मदद की जाए तुरंत ही एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेनो के स्केटिंग कोच आकाश रावल ने जाकर देखा तो वास्तव में परिवार के पास राशन नहीं था उसके बाद तुरंत ही उनके लिए दाल चावल नामक और चीनी सहित समस्त सामग्री उपलब्ध कराई आकाश रावल ने बताया कि इस विश्व आपदा के विभिन्न समाजसेवी और कार्यकर्ता विभिन्न रूप में लोगों की सहायता कर रहे है आपदा की इस घड़ी में यदि किसी ज़रूरतमंद को सही मार्गदर्शन भी प्रदान कर दिया जाए तो यह भी किसी पुण्य से कम नहीं है जिला प्रभारी खेल प्रकोष्ट आकाश रावल ने बताया कि आगे भी लगातार ऐसे ही गरीब मजदूर लोगों को ज़रूरतमंद सामग्री उपलब्ध कराते रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *