किसान का कर्जा हो माफ, बिलजी के बिल हाफ- राजबब्बर

रबूपुरा। किसान को उसकी फसल का उचित रेट नहीं मिल रहा है बल्कि किसान के नाम पर राजनीति के साथ ही उसका शोषण किया जा रहा है। कड़ी मेहनत और विभिन्न प्रकार की समस्याओं को झेलते हुए कृषक अन्न पैदा कर देश का पेट भरता है लेकिन कुछ झूठे हमदर्दों के कारण उसका ही पेट खाली रह जाता है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों की लड़ाई लड़ी है तथा किसानों की समस्याओं के समाधान तक संर्घष जारी रहेगा। केंद्र सरकार किसानों का कर्जा मांफ करे एवं बिजली की बढ़ी दरों में कटौती कर बिजली दाम आधे करने चाहिए और उसकी फसल का उचित मूल्य दिया जाना चाहिए। तभी देश का किसान समस्याओं से सुलझ सकेगा। उक्त बातें मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजबब्बर ने क्षेत्र के गांव करौली में कांग्रेस के जन जागरण अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहीं। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा जंगलों में घूम रहे लावारिस सैंकड़ो गौवंश किसानों की फसल को तबाह कर रहें है और किसान बर्बाद हो रहा है। परन्तु किसानों की हितैषी होने का ढिढ़ोरा पीटने वाली सरकार को इसका कोई ध्यान नहीं है। अगर बेरोजगारों को इनके रख रखाव के लिए भत्ता मिलने लगे तो इससे बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी और लावारिस घूमने वाले गौवंशों की भी दशा में सुधार आयेगा और किसानों की फसल भी तबाह होने से बचेगी। इसके साथ ही उन्होंने किसानों से एक फार्म भरकर अभियान से जुड़ने की अपील की। इस दौरान वीरेन्द्र गुड्डू, अजीत दौला, पुरूषोत्तम नागर, विधि चैहान, जगदीश शर्मा, दिनेश अवाना, रामवीर सिंह, कालूसिंह, ओमवीर यादव, प्रदीप शर्मा, योगेश तालान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *