अंग दान के लिए लोगों को आना चाहिए आगे, लोगों को मिल सकती है नई जिन्दगी

ब्रेन डेड के बाद मनुष्य के अंग दूसरे लिए बन सकते हैं जीवन दान

जिम्स में अंग दान के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के एनाटोमी विभाग में ‘‘अंग एवं देह दान-जिन्दगी के बाद भी जिऐं‘’ विषय पर सतत चिकित्सा शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के संकाय सदस्यों व छात्रों समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों से आये लगभग 200 लोगों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एयरमार्शल पवन कपूर, एवीएसएम, वीएसएम एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. जेएम कौल, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी विभाग, बीएसए मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली तथा संस्थान निदेशक डॉ. (ब्रिगे.) राकेश गुप्ता ने दीप प्रज्जवलन कर किया गया। डॉ. सविता मिश्रा, निदेशक आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, एनाटोमी विभाग, मौलाना आजाद मेडिकल, कॉलेज, नई दिल्ली ने बताया कि समाज में बदलाव आ रहा है लोगों पहले से अधिक  अगंदान एवं देह दान कर रहे हैं। डॉ. आरती विज, आचार्य, अस्पताल प्रशासन, ऐम्स, नई दिल्ली ने समाज में ब्रेन डेड लोगों के परिवारिजनों को अंगदान हेतु जागरूक करने की बात कही। उन्होंने आगे बताया कि एक ब्रेन डेड इंसान के अंगों से कई लोगों की जान बचायी जा सकती है। डॉ. रेनू धींगरा, आचार्य,  एनाटमी विभाग, ऐम्स, नई दिल्ली ने बताया कि किस तरह से मृत शरीर के द्वारा मेडिकल के छात्रों को विभन्न शारीरिक अंगों के बारे में वास्तविक जानकारी दी जाती है जो भविष्य में ईलाज के समय काम आती है। डॉ. दिनेश कुमार, आचार्य, एनाटोमी विभाग, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली ने अगंदान व देहदान से सम्बंधित कानूनी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। अन्त में दधिक्षी देहदान समिति द्वारा आगान्तुकों व प्रतिभागियों को बताया कि किस तरह से लोग देहदान करके मरने के बाद भी समाज के काम के काम आ सकते हैं। संस्थान के एनाटॉमी विभाग की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रंजना वर्मा ने समस्त अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पी.एस. मित्तल, सह-आचार्य, एनाटॉमी विभाग तथा डॉ. दीप्ती चोपडा, सह-आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी द्वारा किया गया। इस दौरान संकायाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार शर्मा,फिजियोलोजी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिखा सेठ, स्त्रीरोग विभाग, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, मेडिसन विभाग, डॉ. विनीता लाल, बॉयोकैम्स्ट्रिी विभाग, डॉ. सतेन्द्र कुमार, सर्जरी विभाग, डॉ. अंजू रानी, फोरेन्सिक विभाग तथा डॉ. अमित श्रीवास्तव, सहायक आचार्य, एनॉटामी विभाग आदि समेत संस्थान के संकाय सदस्य, नर्सिग स्टॉफ एवं समस्त छात्र भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *