सावन के अंतिम सोमवार को शिव मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़

Crowd of devotees gathered at Shiva temple on last Monday of Sawan

रबूपुरा। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आई। सुबह 4 बजे से मंदिरों के सामने लगी भीड़ का सिलसिला दोपहर बाद करीब 3 बजे तक चलता रहा। क्षेत्र में गांव मिर्जापुर स्थित शिव मंदिर, रबूपुरा स्थित कच्चा तालाब स्थित शिव मंदिर व श्री शिव मंदिर नानकेश्वर महादेव पर सावन के अंतिम सोमवार पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और शिवालय हर हर महादेव के उदघोष से गूंजते रहे।

शिव नानकेश्वर महादेव मंदिर भाईपुर ब्रह्म्नांन कमैटी अध्यक्ष राजेश भाटी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे से शिवभक्त आकर पूजा अर्चना करने लगे तथा उसके बाद लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। शिवभक्तों ने घण्टों लाइन में खड़े रहकर रुद्राभिषेक किया। शिवभक्ति में लौलीन श्रद्धालुओं ने जमकर हर हर महादेव का उदघोष किया तथा यह सिलसिला काफी समय तक जारी रहा। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

Spread the love