जीएनआईटी में बी टेक फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के विदाई पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम

Cultural program in the farewell party of B.Tech final year students in GNIT

ग्रेटर नोएडा,16 जुलाई। जी.एन.आई.टी (गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से सम्बन्धित) कॉलेज द्वारा बी.टेक  अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए विदाई पार्टी “विबग्योर 2 K 22 ‘’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत  जीएन ग्रुप  के चेयरमैन बी. एल. गुप्ता, मुख्य अतिथि आनन्द कुमार, डायरेक्टर ऑफिसियल लैंग्वेज मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस, गेस्ट ऑफ़ ऑनर एम.के. पांडे, सीईओ ग्लोबल डायस्पोरा सिंगापुर, जीएनग्रुप वाईस चेयरमैन बजरंग लाल गुप्ता और जीएन ग्रुप डायरेक्टर डा. शरद अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर जी.एन.ग्रुप. के सभी कॉलेजों के निदेशक, डीन सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और  फैकल्टी मौजूद थे। ग्रुप के चेयरमैन बी. एल. गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को कॅरियर को लेकर जागरूक रहने की सलाह दी और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा की  मैं उन विद्यार्थियों को अलविदा नहीं कह सकता जिन्हें मैं इन चार सालों में एक अभिवावक की तरह संरक्षण किया क्योंकि जो यादें हैं, वे जीवन भर रहेंगी और उन यादों को कभी भी अलविदा नहीं कर पाऊंगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनन्द कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया व आग्रह किया कि वे किसी भी क्षेत्र में जायें तो अपने कार्य को पूर्ण ईमानदारी से करें और देश हित के कार्यो के लिए भी हमेशा तैयार रहे। विद्यार्थियों से समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया।

Cultural program in the farewell party of B.Tech final year students in GNIT

गेस्ट ऑफ़ ऑनर एम.के. पांडे ने  छात्रों को प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते हुए  देश  व संस्थान का नाम रोशन करने का आर्शिवाद दिया I   तत्पश्चात जूनियर वर्ष के छात्रों ने सीनियर छात्रों से जुड़ी पिछले चार वर्ष की स्मृतियों को वीडियो के माध्यम से ताज़ा किया। छात्रों ने विभिन मनोरंजक गतिविधियां जैसे रैंप वॉक, नृत्य, भंगड़ा, फोक डांस, वेस्टर्न डांस, सोलो सिंगिंग और कॉमेडी की प्रस्तुति दी गई।

Cultural program in the farewell party of B.Tech final year students in GNIT

इस कार्यक्रम का छात्र -छात्राओं ने जमकर लुत्फ़ उठाया और गीतों पर खूब थिरके। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें मिस्टर जीएनआईटी अभयांश, मिस जीएनआईटी-कनिष्का वर्मा विजेता रहे। अपने समापन भाषण में डा. शरद अग्रवाल ने अंतिम वर्ष के छात्रों को उनके सुनहरे व उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के सफल आयोजन पर खुशी जताई और इसके लिए ग्रुप के चेयरमैन, तथा सभी  का आभार व्यक्त किया।

Spread the love