गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के नामांकन प्रक्रिया हुई शुरु

Enrollment process started in Gautam Buddha University for the academic session 2022-2023

ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के प्रवेश हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में  बताया कि विश्वविद्यालय सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश का शुभारंभ कर रहा है। जिसमें 12 नए पाठ्यक्रमों के साथ कुल 124 पाठ्यक्रमविश्वविद्यालय में प्रवेश चाहने वाले भावी विद्यार्थी के लिए उपलब्ध होंगे। विश्वविद्यालय विद्यार्थी के समक्ष पाठ्यक्रमोंका व्यापक विकल्प प्रस्तुत कर रहा है। ताकि उन्हें अपनी पसंद के विषय को चुनने की पूर्ण सुविधा हो। पाठ्यक्रमोंमें विज्ञान और तकनीकी में हुई प्रगति के अनुरूप कई नए विषयों का समावेश किया गया है। इनमें प्रमुख हैं: आर्टिफ़िशियल इन्टेलिजन्स, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, साइबर सिक्युरिटी, डेटा साइंस, रेल्वे सिग्नलिंग, मौलीक्यूलैर मेडीसीन्स, जेनोमिक्स, बायो-इंफोरमटिक्स, माइक्रोबीयल बायोटेकनोलोजी, बौद्ध पर्यटन एवं विरासत, इन्टीरीअर डिजाइन, इलेक्ट्रिक वाहन, पॉलीयूरेथीन टेक्नोलॉजी, पर्यावरण प्रबंधन, क्लीनिकल साइकोलॉजी, मौसम अनुमान, इत्यादि। उपर्युक्त सभी पाठ्यक्रमों द्वारा शिक्षा और उद्योग जगत के बीच के अंतर को कम करने का प्रयास किया गया है। इस दौरान विवि के रजिस्ट्रार विश्वास त्रिपाठी, प्रो. मलकानिया, प्रो. श्वेता आनन्द, डॉ. नीति राणा, डॉ. के.के. द्विवेदी,, कृति पाल, डीन इंजी, मनमोहन सिंह मौजूद रहे।

 

Enrollment process started in Gautam Buddha University for the academic session 2022-2023
ग्रेटर नोएडा- गौतमबुद्ध विवि प्रवेश सत्र-2022-23  की टीम, कुलपति व रजिस्ट्रार के साथ प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा।

आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में पाठ्यक्रमोंकी मुख्य विशेषताएं निम्न हैं:

  1. जीबीयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एन.ई.पी.-2020)को सैद्धांतिक रूप से आगामी सत्र में लागू कर रहा है। वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा त्रिवर्षीय स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सभी स्नातक स्तर वाले पाठ्यक्रमराष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप होंगे। पाँच संकायों-बौद्ध अध्ययन एवं सभ्यता, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन और अनुप्रयुक्त विज्ञान, प्रबंधन और बायोटेक्नोलॉजी) के स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप चलाया जाएगा।
  1. छात्रावास की अनिवार्यता में छूट:समाज के कमजोर वर्गों को ध्यान में रखते हुए औरआस पास के शिक्षार्थियों के अभिभावकों के लगातार छात्रावास में रहने कि अनिवार्यता से छूट देने का अनुरोध को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस शैक्षणिक सत्र में कुछ पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले शिक्षार्थियों को छात्रावास की अनिवार्यता में छूट का विकल्प दिया है। यह छूट सिर्फ स्नातकएवं स्नातकोत्तर स्तर के कला, विज्ञान एवं बौद्ध अध्ययन के गैर-व्यावसायिक (नोन प्रोफेशनल) पाठ्यक्रमों में दी जाएगी। अन्य व्यावसायिक (प्रोफेशनल) तथा शोध पाठ्यक्रमों में छात्रावास में रहने कि अनिवार्यता पूर्ववत रहेगी।
  2. तीन संकायों एवं एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस द्वारा 12 नए पाठ्यक्रमोंका आरंभ: तीन संकायों एवं एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन रैपिड ऑल्टर्नटिव एनर्जी एण्ड मोबिलिटी द्वारा प्रस्तुत नवीन पाठ्यक्रमों के नाम एवं स्तर निम्न है; पीएचडी (खाद्य प्रसंस्करण टेकनोलॉजी), एम. टेक(कंप्युटर साइंस तथा तकनीकी), एमबीए एक्जीक्यूटिव (वर्किंग प्रोफेशनल्स), एमएससी (बायोइनफॉरमैटिक्स एंड जीनोमिक्स एंड माइक्रोबियल बायोटेक्नोलॉजी), बीएससी (ऑनर्स) बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च (शोध), एमटेक (रैम्स एंड मेंटेनेंस इंजीनियरिंग), तीन सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स – विश्वसनीयता उपलब्धता और सुरक्षा, पूर्वानुमान और स्वास्थ्य और रखरखाव इंजीनियरिंग विषयक आदि।
  1. वर्किंग प्रोफेशनल जो अपनी शैक्षणिक योग्यता बढ़ाना चाहते हैं परंतु सेवारत होने के कारण पूर्णकालिक पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने में असमर्थ थे। उनके लिए विश्वविद्यालय शैक्षणिक योग्यता बढ़ाने का अवसर प्रदान कर रहा है। ऐसे वर्किंग प्रोफेशनलों के लिए दो नए पाठ्यक्रमचलाए जा रहे हैं, यथा एमटेक (कंप्युटर साइंसएण्ड इंजीनीयरिंग) एवं एमबीए (एक्जीक्यूटिव)।

 

  1. आगामी सत्र में विश्वविद्यालय के कुल पाठ्यक्रमोंका संक्षिप्त विवरण:
पाठ्यक्रमों के स्तर पाठ्यक्रमों कि संख्या कुल रिक्तियां
स्नातक स्तर 29 1300
एकीकृत एवं दो डिग्री पाठ्यक्रम(इंटीग्रेटेड एवं डूअल डिग्री प्रोग्राम) 05 320
स्नातकोत्तर स्तर 46 1180
एमफ़िल स्तर 01 10
पीएचडी (शोध) 14 80
पार्श्व प्रवेश (लैटरल एंट्री) इन बीटेक 08 147
डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट 21 540
कुल 124 3577
  1. प्रवेश की प्रक्रिया: विश्वविद्यालय भावी शिक्षार्थियों को प्रवेश हेतु दो प्रक्रियाओं को अपनायेगी: रिमोट प्रोक्टेड ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (जीबीयूईटी 2022) और डायरेक्ट मोड प्रवेश (मेरिटआधारित प्रवेश)।विश्वविद्यालय 100 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाआयोजित करेगा और शेष 24 पाठ्यक्रमों में प्रवेश डायरेक्ट मोड प्रवेश के माध्यम से होगा।विश्वविद्यालय संभवतः जुलाई के पहले सप्ताह में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा जिसकी जानकारी प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी को 15 दिनों पहले सूचित किया जाएगा।

अगर उपर्युक्त प्रक्रियाओं के बाद भी कुछ स्थान रिक्त रह जाते है तो उन्हें किसी भी राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट स्कोर द्वारा या सीधे योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है।ऐसे पाठ्यक्रमों की सूची निम्नवार है:

 

क्रम संख्या पाठ्यक्रमों के नाम मान्य राष्ट्रीय / राज्य स्तर कि परीक्षाएं
1 एमबीए कैट /मेट /जीमेटसीमेट /जेटवैधस्कोर
2 सभी एम.टेक. गेटवैधस्कोर
3 मास्टर इन अर्बन एण्ड रुरल प्लानिंग (एमयूआरपी) गेटवैधस्कोर
4 एलएल.एम. कोईभीमान्यराष्ट्रीयस्तरकाकानूनप्रवेशपरीक्षास्कोर/सीएलएटी (पीजी) स्कोर
5 बी.टेक. जेईईमैंस
6 बीए/बीएससी/ बीएसडब्ल्यू/बीबीए/बीकॉम और अन्य सभी पाठ्यक्रमों (जहां लागू हो) CUETएवं कोईभीमान्यराष्ट्रीयस्तरकाप्रवेशपरीक्षाके स्कोर

7. विश्वविद्यालय को यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय प्रवेश प्रकोष्ठ को विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों जिसमें यूजी, पीजी और डॉक्टरेट पाठ्यक्रम शामिल हैं, के लिए एक दर्जन से अधिक देशों से लगभग 100 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

Spread the love