‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय विद्यालय में उत्साह

Enthusiasm in Kendriya Vidyalaya regarding 'Pariksha Pe Charcha' program

ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल 2022 को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भारत के कोने कोने के छात्र-छात्राओं एवं अभिवावकों  से आने वाली परीक्षा पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वयं छात्र-छत्राओं एवं अभिवावकों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देंगे तथा न सिर्फ बोर्ड परीक्षा अपितु जीवन में आने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए जीवन शैली में अपनाये जा सकने  वाले  मूल मंत्र अपने मनमोहक शैली में देगें।

‘परीक्षा पे चर्चा’  कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय विद्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा तैयारी में जुटा है। वियालय के प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने बताया कि विद्यालय गत 3 वर्षों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम को सभी विद्यार्थियों, अभिवावकों तथा जनमानस तक पहुंचने में मुख्य भूमिका निभा रहा है। केंद्रीय विद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य के द्वारा बताया गया कि “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम समकालीन समय में छात्र-छात्रओं को तनावमुक्त हो कर परीक्षा में भाग लेने को प्रोत्साहित करने वाला जन आंदोलन बन गया है। सभी छात्र एवं अभिवावक इस कार्यक्रम की बेसब्री से प्रतीक्षा करते हैं।

 

Spread the love