युवाओं को नौकरी चाहिए तो पहुंचे एचआईएमटी के मेगा जॉब फेयर में

If youth want a job then reach HIMT's mega job fair

-ऑन लाइन व ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की भी है सुविधा   

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क प्रथम स्थित एच.आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स, ग्रेटर नोएडा में से दो दिनों का (07 अप्रैल से 08 अप्रैल, 2022) मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा जॉब फेयर में  मैनेजमेंन्ट, आई.टी., लॉ, फार्मेसी, बायोटेक्नोलॉजी से सम्बन्धित करीब 40 से 50 कम्पनियां भाग ले रहीं हैं, जिसमें नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। जोकि सुबह 10:00 बजे से आरम्भ हो जायेगा। इसमें हरलाल संस्थान के अलावा एन.सी.आर. क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एम.बी.ए., एम.सी.ए., लॉ, फार्मा एवं बायोटेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल ने बताया कि अपने कॉलेज के बच्चों के साथ दूसरे कॉलेज के बच्चों को नौकरी का अवसर मिल सके उसके लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।

If youth want a job then reach HIMT's mega job fair

हरलाल में इन दो दिनों में करीब 1500 विद्यार्थियों के जुड़ने की सम्भावना है। संस्थान के निदेशक प्रो. डॉ. टी. दुहान ने बताया कि देश की प्रतिष्ठत मल्टीनेशनल कम्पनीयां एन.सी.आर. के छात्र-छात्रओं को अच्छे वेतनमान पर अपने यहां नियुक्त करना चाहती हैं। निदेशक ने एन.सी.आर. क्षेत्र में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को दो दिवसीय  मेगा जॉब फेयर में भाग लेने के लिये आमंत्रित किया है।

If youth want a job then reach HIMT's mega job fair

यहां पर करें रजिस्ट्रेशन-

अभ्यर्थियों के लिए www.himt.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा संस्थान में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था है। इस दौरान टी.के. अग्रवाल प्रिसिपल लॉ, नीरज शर्मा, डायरेक्टर आईटी, टी. दुहान डायरेक्टर जनरल, सामर्थ भट्टाचार्य, डायरेक्टर फार्मेसी,अजय शर्मा डायरेक्टर मैनेजमेन्ट, अग्निवेश गुप्ता, विक्रांत चौधरी आदि मौजूद रहे।

Spread the love