रक्षाबंधन के लिए मिठाइयों से सजे बाजार, मानकों की उड़ रहीं धज्जियां

Market decorated with sweets for Rakshabandhan, standards are flying

रबूपुरा। रक्षाबंधन पर्व के समीप आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। चारों तरफ मिठाइयों की दुकानें सजी हुई नजर आ रहीं हैं लेकिन साथ ही मिठाई विक्रेता मानकों की भी जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। खाद्य विभाग की उदासीनता के चलते एक तरफ जहां खुला रख कर मिठाई बेची जा रही हैं तो दूसरी तरफ सूत्रों के दावे अनुसार कई स्थानों पर सिंथेटिक मिठाई भी बन रहीं हैं जोकि आमजन के स्वास्थ्य पर भारी कुप्रभाव डाल सकतीं हैं। वहीं बताया जाता है कि मिठाई विक्रेता डब्बे का वजन भी मिठाई के साथ तोलकर मोटी कमाई में जुटे हैं। उधर खाद्य विभाग जानकारी से इंकार करते हुए जांच कर कार्रवाई का दावा कर रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक रक्षाबंधन त्यौहार के चलते कस्बे में दर्जनों की संख्या में दुकानें मिठाइयों से सजी हुई हैं। जिनका दूर दूर तक मिठाई से कोई लेना देना नहीं था मोटी कमाई के चक्कर में वो भी मिठाई की दुकान सजा कर बैठ गए हैं। लेकिन अधिकांश मिठाई विक्रेता मानकों की भी जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। मिठाइयों को ढंका तक नहीं जा रहा है। सड़क किनारे बिकने वाली मिठाइयों पर ट्रैफिक के कारण जमने वाली धूल गंदगी लोगों का स्वास्थ्य बिगाड़ने के लिए काफी हैं। जिसका ना तो खाद्य विभाग को ध्यान है ना ही विक्रेताओं को। वहीं सूत्रों का दावा है कि कस्बे में कई स्थानों पर सिंथेटिक मिठाई भी तैयार की जा रही है। जानकारों के की मानें तो अधिकांश दुकानदार ज्यादा मुनाफे के चक्कर में स्वास्थ्य से तो खिलवाड़ कर ही रहे हैं साथ ही डब्बे का वजन भी मिठाई के साथ तोल कर ग्राहक से धोखाधड़ी कर रहे हैं। खाद्य निरीक्षक अक्षय गोयल का कहना है कि ऐसा कोई मामला जानकारी में नहीं हैं। टीम भेज कर जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love