प्राधिकरण के अधिसूचित जमीन पर खनन करने वाले छह आरोपी जेसीबी-डम्पर के साथ गिरफ्तार

प्राधिकरण के अधिसूचित जमीन पर खनन करने वाले छह आरोपी जेसीबी-डम्पर के साथ गिरफ्तार

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत यमुना प्राधिकरण अधिसूचित भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से जेसीबी, डम्फर, ट्रैक्टर व कार जब्त कर सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस अनुसार रात में सूचना मिली थी कि, यमुना प्राधिकरण अधिसूचित भूमि पर मिर्जापुर गांव के समीप कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी खनन किया जा रहा है।सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच 6 लोगों को धर दबोचा। बताया जाता है उपरोक्त खनन माफिया हैं तथा मोटी कमाई के चक्कर में ये लोग चोरी छिपे मिट्टी का खनन कर रहे थे। काफी समय से प्राधिकरण की जमीन पर खनन किये जाने की लगातार शिकायत मिल रही थीं। आरोपियों की पहचान फलैदा गांव निवासी रवि, नगला हांडा निवासी जमालुद्दीन, कस्बा रबूपुरा निवासी मतीन उर्फ मतिया और सुहैल, गांव चावली बुलन्दशहर निवासी शमशुद्दीन और गांव नगला श्रीगोपाल निवासी रामौतार के रूप में हुई। जिनके कब्जे से एक जेसीबी मशीन, मिट्टी से लदे दो डम्पर, दो ट्रैक्टर ट्रॉली और दो कार बरामद हुईं हैं, जिन्हें जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि क्षेत्र में अधिसूचित भूमि काफी समय से खनन माफियाओं के निशाने पर रही है। जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध रुप से खनन कर मानकों की अनदेखी करते हुए गहरे गढढे कर दिए गए तथा लाखों रुपए की मिट्टी चोरी की जा चुकी है। कई बार प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा माफियाओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए गए एवं माफियाओं को चिन्हित कर कार्रवाई किये जाने के बड़े बड़े दावे किए जाते रहे हैं लेकिन चंद दिनों बाद ही कार्रवाई कागजों में सिमट कर रह जाती है और मिट्टी चोरी का खेल पुनः रफ्तार पकड़ लेता है।

Spread the love