आईईसी कालेज में सोफ्टवेयर टेस्टिंग की कार्यशाला का आयोजन

आईईसी कालेज में सोफ्टवेयर टेस्टिंग की कार्यशाला का आयोजन

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज में सॉफ्टवेयर टेस्टिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में फोर एचीवर्स के प्रतिनिधि एच.पी. सिंह ने छात्रों को सॉफ्टवेयर टेस्टिंग क्षेत्र में करियर की अपार संभवनाओ से छात्रों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अधिकांश छात्र सोफ्टवेयर टेस्टिंग को नजरंदाज कर देते हैं, जिसके कारण दिग्गज टेस्टेर्स की हमेशा कमी बनी रहती है। भारत संपूर्ण विशव के लिये साफ्टवेयर का बहुत बड़ा आयतक है परंतु बड़ी कंपनिया जैसे गूगल, माइक्रोसाफ्ट, फेसबुक तथा अन्य मल्टीनेशनल कंपनिया अच्छे टेस्टर्स को बहुत बड़े सैलरी पैकेज देने को तैयार रहती हैं। क्योंकि एक बहुत छोटी सी गलती अगर सही टेस्टिंग से छूट जाये तो भयंकर हानि हो सकती है। जैसे पिछले दिनों फेसबुक तथा वाट्सएप्प कुछ समय के लिये बंद होने पर कंपनी को कई बिलियन डालर का घाटा हुआ था । देश का दुर्भाग्य है कि हमारे यहाँ कालेजों की तो भरमार है परंतु अच्छे टेस्टर्स की अत्यधिक कमी है। जिसके लिये छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ साथ सोफ्टवेयर टेस्टिंग के प्रयोगात्मक ज्ञान पर भी बल देना होगा।
Software testing workshop organized in IEC College
संस्थान के डीन एकेडमिक्स डा. बी शरण ने फोर एचीवर्स कंपनी के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्लेसमेंट अधिकारी प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत छात्रों को साफ्टवेयर टेस्टिंग तथा डाटा साइंस के सर्टिफेकेशन कोर्स से छात्रों को जोडा जायेगा। जिसके अंतर्गत सभी छात्र कोर्स करके बडी कंपनियों में अच्छे अच्छे पैकज पर नौकरी पाने के लिये तैयार किये जायेंगे। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Spread the love