दशहरा का पावन पर्व जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल के बच्चों ने धूमधाम से मनाया, सुशील महाराज ने किया प्रोत्साहित

The children of G D Goenka Public School celebrated the holy festival of Dussehra with great pomp, encouraged by Sushil Maharaj

ग्रेटर नोएडा।  दशहरा त्योहार हर वर्ष पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। यह पर्व  जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा में बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोस्वामी सुशील महाराज थे। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में छात्रों को राम विभिन्न कौशलों को बताया तथा छात्रों को श्री राम के चरित्र से प्रेरणा लेकर जीवन जीने की सलाह भी दी। छात्रों द्वारा दशहरा पर असेंबली आयोजित की गयी, जिसमें छात्रों ने कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रार्थना और दुर्गास्त्रोत्रं नृत्य से किया। छात्रों द्वारा कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए जैसे दशहरा हम क्यों मानते हैं , उत्तर भारत, पश्चिम  बंगाल और कई प्रांतों में यह त्यौहार कैसे मनाया जाता है इसकी जानकारी दी। भगवान राम,सीता, लक्ष्मण,हनुमान और रावण की पोशाकों में सुसज्जित छात्रों ने मन मोह लिया। नवरात्रों की कहानी ,कविता और गर्भा डांडिया की प्रस्तुति देखकर आनंद ही आ गया। रावण दहन आयोजन हर्षो उल्लास पूर्वक हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रेणू सेहगल ने छात्रों को दशहरा की बहुत शुभकामनाएं दी और बुराई पर अच्छाई की जीत होती है इस त्यौहार का महत्त्व बताया।

 

Spread the love