पेटीएम से कर सकेंगे उ.प्र. परिवहन की बसों में टिकट बुक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की लग्जरी बसों में सफर करने वाले यात्री अब पेटीएम एप से भी अपनी टिकट बुकिंग करा सकेंगे। यात्रियों की डिमांड पर इस सेवा को शुरू कर दिया गया है। रोडवेज मुख्यालय में निगम अध्यक्ष संजीव सरन, प्रबंध निदेशक डॉ. राज शेखर, पेटीएम के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अभिषेक राजन, एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट अनुज विश्वकर्मा ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से लोकार्पण कर इसकी शुरुआत की। अभी तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के यात्री टिकट बुकिंग के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट व डेबिट कार्ड, यूपीआइ एप का ऑनलाइन बुकिंग में उपयोग करते थे। अधिकांश यात्री पेटीएम की सुविधा की मांग कर रहे थे। यही नहीं प्रदेश की सीमाओं के निकटस्थ राज्यों जैसे उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हिमांचल व जम्मू कश्मीर आदि के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकेगा। दरअसल पेटीएम की टीम ने ऑनलाइन टिकट रिजर्वेशन को लेकर 400 से अधिक मार्गो पर 1000 से अधिक बसों में इस सुविधा के लिए दो हफ्तों का ट्रायल लिया था। इस अवधि में 186 मार्गो पर यात्रियों का इस एप के जरिए बुकिंग का रुझान देखने को मिला। लगभग 40 लाख रुपये के 6000 टिकट इस अवधि में बुक कराए गए। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की स्लीपर या आरामदेय श्रेणी की 12 बसें, प्लेटिनम लाइन श्रेणी की लगभग 81 वॉल्वो-स्कैनिया, 281 शताब्दी व पिंक (2बाई 2) बस, 252 जनरथ (3बाई 2) आदि बसों में सीट बुकिंग यात्री पेटीएम एप के माध्यम से करा सकेंगे। पेटीएम से प्रदेश की बसों में यात्रा करने वाले नागरिकों के लिए 25 प्रतिशत तक के कैशबैक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी अधिकतम सीमा 150 रुपये होगी। इस छूट को पाने के लिए बस टिकट बुक करने वाले यात्री को प्रोमो कोड (यूपीएसआरटीसी) का प्रयोग करना होगा।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *