रबूपुरा। जेवर एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण में चार गुना मुआवजे की मांग को लेकर प्रर्दशन कर रहे किसानों को जिला प्रशासन द्वारा गिरफतार किये जाने के कारण अन्य किसान संगठनों में भी रोष पनप रहा है। इसी के चलते राकियू ने बुद्धवार को क्षेत्र के गांव नगला शाहपुर में एक पंचायत का आयोजन करते हुए जल्द से जल्द गिरफतार किसानों की रिहाई की मांग की है। साथ ही संगठन के जिलाध्यक्ष इकपाल सिवाच ने तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, क्षेत्र में बढ़ती बीमारियों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांवों में कैम्प लगा उपचार करने, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, सहकारी समितियों पर आगामी फसल की तैयारी के लिए खाद, बीज उपलब्ध कराने, पशुओं को निशुल्क टीकाकरण कराने, तथा विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के प्रति लापरवाही एवं विद्युत समस्याओं के निस्तारण आदि की मांग करते हुए समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर बीरेन्द्र सिंह, इम्तियाज खां, बिजेन्द्र सिंह, शिशुपाल सिंह, किशन तालान, कुलदीप छौंकर, यूनिश कुरैशी, लखीराम, कंचन, केपी सिंह, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।