जीबीयू में आर्ट ऑफ राइटिंग रिसर्च विषय पर शिक्षक व विद्यार्थियों के लिए वेबिनार आयोजित

#Gautam Buddha University,

ग्रेटर नोएडा,29 मई। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग ने विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए लिखने की कला और शोध (आर्ट ऑफ राइटिंग रिसर्च)  विषय पर वेबिनार का सफलता पूर्वक आयोजन किया। जिसमें देश और विदेश से 3000 से अधिक प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और 2000 से ज्यादा प्रतिभागियों द्वारा वेबिनार को सफल बनाने में भागीदारी की गयी। यह वेबिनार  कुलपति प्रो. बी.पी. शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी है। प्रो. संजय शर्मा, डीन आईसीटी, और डॉ. प्रदीप तोमर, एचओडी, (सीएसई) ने सक्रिय रूप से इस वेबिनार के संचालन के लिए अपना पूर्ण सहयोग दिया। डॉ. अरुण सोलंकी और अदिति ने शुरुवात में सभी का स्वागत किया। डॉ. अरुण सोलंकी ने डॉ. सुदीप तंवर, निरमा यूनिवर्सिटी का मुख्य वक्ता के रूप में स्वागत किया। डॉ. सोलंकी, वेबिनार के कन्वेनर ने बताया कि प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से फेसबुक और यूट्यूब पर भी वेबिनार का समान्तर सत्र शुरू किया गया। क्योंकि गूगल मीट पर सिर्फ 250 प्रतिभागी ही भाग ले सकते है। प्रो. सुदीप तंवर ने सभी को धन्यवाद करते हुए आर्ट और राइटिंग का रिसर्च एंड हायर एजुकेशन में महत्व बताया। प्रो. तंवर ने सभी तरह के रिसर्च पेपर्स के महत्व को अच्छी तरह से समझाया और बताया रिसर्च पेपर्स को कैसे लिखे की वो सबसे अच्छा पेपर बन जाये। प्रो. सुदीप ने बताया कि कैसे एक्सपेरिमेंट और रिजल्ट को लिखे की रिव्यूवर और एडिटर्स पेपर्स को एक्सेप्ट कर ले। प्रो तंवर ने बेसिक कंपोनेंट्स के बारे मे बताया ओर बताया कि कैसे कैसे आप पूरे रिसर्च पेपर को लिखे। कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के समस्त संकाय सदस्यों ने सक्रिय रूप से में भाग लेकर इस वेबिनार को सफल बनाया। अंत में अदिति ने प्रश्न और उत्तर सत्र को प्रारम्भ किया और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *