ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग ने भ्रमण किया और आपातकालीन आपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया। संस्थान के निदेशक डॉ. (ब्रिगे.) राकेश गुप्ता ने ऐलोवेरा पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया। जेवर विधान सभा विधायक धीरेन्द्र सिंह एवं तेजपाल नागर, विधायक दादरी विधान मौजूद रहे। संस्थान के निदेशक कैबिनेट मंत्री को संस्थान के समस्त विभागाध्यक्षों से परिचय करवाया गया, जिसके बाद निदेशक कार्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से उनको संस्थान की प्रगति से अवगत कराया गया साथ ही अस्पताल में मरीजों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा वर्तमान अस्पताल भवन तथा नवीन कॉलेज के लिए भूमि-भवन के बारे में चर्चा हुयी। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह बताया कि संस्थान के डायरेक्टर ने एक साल से भी कम समय में अस्पताल में इतनी सुविधाएं उपलब्ध करवायीं कि मरीजों की संख्या 20 से 200 तक पहुंच गयी। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मंत्री जी को बताया कि डॉ. गुप्ता ने एक साल से कम समय में सभी कमियों को पूरा करते हुए संस्थान को एम.बी.बी.एस. की अनुमति दिलवा दी।
जय प्रताप सिंह द्वारा संस्थान में अपातकालीन विभाग के आपरेशन थियेटर का उदघाटन करने के साथ प्रशासनिक ब्लॉक में वृक्षारोपण भी किया।
संस्थान के पतंजलि हॉल में समस्त संकाय सदस्यों व अन्य स्टॉफ के साथ वार्तालाप में मंत्री ने सरकार द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शिखा सेठ, संकायाध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार शर्मा, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश बाबू, डॉ. अतुल कुमार गुप्ता आदि समेत सभी संकाय सदस्य व स्टॉफ मौजूद रहा।