एनआईईटी संस्थान ने बाल विवाह रोकने व बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के प्रति किया जागरुक

ग्रेटर नोएडा,24 अक्टूबर। एनआईईटी कॉलेज में नारी कवच मिशन के अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण निदेशालय, उत्तर प्रदेश द्वारा महिलाओं तथा बच्चों के विरुद्ध हिंसा से रोकथाम के लिए अभियान के अंतर्गत एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में एकेटीयू के निर्देशानुसार नौ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 17 अक्टूबर को प्रारम्भ हुआ था जिसका समापन रविवार को होगा। इस अभियान के आठवें दिन के प्रस्तावित कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल विवाह रोकथाम तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ से संबन्धित विषयवस्तु का एनआईईटी के सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एनआईईटी फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल तथा ट्विटर हैंडल पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। एनआईईटी के रेनबो स्कूल के विद्यार्थियों ने बाल विवाह रोकथाम तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसी क्रम में स्लोगन राइटिंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमे संस्थान के कर्मचारियों ने संबन्धित विषय पर अपने स्लोगन पोस्टर पर लिखकर उत्तर प्रदेश सरकार की इस सकारात्मक पहल की प्रशंसा की।

Spread the love