कोहरा बना सफर के लिए कहर, यमुना एक्सप्रेस वे पर कई गाडियां भिड़ी, दो की हुई मौत

कोहरा बना सफर के लिए कहर, यमुना एक्सप्रेस वे पर कई गाडियां भिड़ी, दो की हुई मौत

हादसों में घायल हुए दर्जनों व्यक्तियों को पुलिस व सुरक्षाकर्मियों ने विभिन्न अस्पतालों में कराया भर्ती
ग्रेनो/रबूपुरा। सर्दी का मौसम शुरू होने के बाद सोमवार तड़के छाये घने कोहरे ने रफतार तो धीमी की ही साथ-साथ सफर के लिए आफत बन गया। जिसके चलते रबूपुरा, दनकौर आदि विभिन्न स्थानों पर दर्जन से अधिक वाहन आपस में भिड़ कर क्षतिग्रस्त हो गये और हादसों में दो लोगों की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिस ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों भर्ती कराया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसों के बाद घंटों तक एक्सप्रेस वे पर यातायात बाधित रहा, जिसे बाद सुचारू करा दिया गया। जानकारी अनुसार रबूपुरा क्षेत्र स्थित यमुना एक्सपे्रस वे पर घने कोहरे के कारण गलत दिशा में जा रहे डस्ट से लदे ट्राला से नोएडा की तरफ से आ रही कैंटर टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई और परिचालक घायल हो गया। वहीं दनकौर क्षेत्र के सलारपुर अंड़रपास पर एक स्कूल बस ने टैम्पों में टक्कर मार दी। जिसके कारण टैम्पों पलट गया और उसमें सवार कुंवरपाल की मौत हो गई। जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गये। जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा की तरफ जा रही बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद एक के बाद एक करीब आधा दर्जन वाहन पीछे से आ टकराये। जिनमें सवार करीब एक दर्जन व्यक्ति घायल हो गये। वहीं दनकौर कोतवाली क्षेत्र अंर्तगत ईस्टर्न पैरीफेरल पर अचानक एक ट्रक के पलट जाने से पीछे चल रहे 15-20 वाहन आपस में भिड़ गये। वहां भी हादसे में करीब दो दर्जन लोग घायल हुए थे। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है तथा कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।

Spread the love