खेड़ी भनौता गांव में 1 करोड़ 39 लाख के विकास कार्यों का दादरी विधायक तेजपाल नागर ने किया शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा,4 नवंबर। दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने 4 नवंबर दिन बुधवार को क्षेत्र के खेड़ी भनौता गांव को कोरोना काल के बावजूद एक बड़ी सौगात दी। विधायक ने खेड़ी भनौता गांव में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सौजन्य से 1 करोड़ 39 लाख के विकास कार्यों का शुभारंभ किया। जिसके बाद गांव के लोगों ने विधायक व प्रदेश की सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि गांव के अंतिम घर तक सड़क और नाली का निर्माण कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके।गांव के ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सौजन्य से होने वाले इन विकास कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि “ किसी भी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है कि उस क्षेत्र के गांव मौहल्ले के अंतिम घर तक सड़क और नाली की व्यवस्था हो। जिनके बगैर आज का समय बड़ा कठिन है। जिसे ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में आज हर तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। विधायक तेजपाल सिंह नागर ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी और सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। जिसके चलते ही कोरोना संकट काल के बावजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा क्षेत्र में बड़ी तादात में ये विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उसी क्रम में खेड़ी भनौता गांव के 16 रास्तों का 1 करोड़ 39 लाख की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा। इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर ने गांव में चौपाल लगाकर लोगों से जनसंवाद किया। इसी के साथ गांव के लोगों को कोविड-19 की महामारी के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर बिसरख मंडल अध्यक्ष- रवी भदौरिया जी ,दादरी देहात मंडल अध्यक्ष- संजय भाटी ,धीरेन्द्र पाल सिंह एडीएम , जयकरण भाटी , अजीत एडवोकेट, राज सिंह प्रधान, मास्टर भाग मल , संदीप प्रधान, करतार प्रधान , करण सिंह , अनूप मैनेजर, तेजपाल भाटी सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Spread the love