गरीब बच्चों को महिला शक्ति सामाजिक संगठन ने गर्म कम्बल व जूते-मोजे का किया वितरण

आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को गर्म कम्बल व जूते-मोजे का हुआ वितरण

ग्रेटर नोएडा,16 दिसम्बर। बढ़ती सर्दी को देखते हुए सेक्टर ईटा-एक स्थित सेंटर पर पढ़ने वाले कमजोर परिवार के बच्चों को महिला शक्ति सामाजिक समित की अध्यक्षा ने साधना सिन्हा के सहयोग से बच्चों को गर्म कंबल वितरित किये साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था ने बच्चों को जूते मोजे दिये गये जूते सभी बड़े बड़े बच्चों को उपलब्ध हो सके पर छोटे बच्चों के साइज मे न हो पाने के कारण उन्हे अभी उपलब्ध नही हो सके। ईश्वर ने चाहा तो आगे वो भी हो सकेगा साथ ही बच्चों ने घर पर बने ठेकुआ और जेनिफर के केक का जमकर आनन्द लिया। इसके अलावा सभी बच्चों को मास्क भी दिये गए। मास्क लगाना क्यों जरूरी है इस बार फिर से इन्हें साधना सिन्हा ने बताया। इस अवसर पर सीमा सिंह, जेनीफर, रीना, कम्मो मेहता, अन्किता, ममता पाण्डेय, खुशबू एवं एटीएस सोसाइटी की किरण व उनके पति उपस्थित रहे। लम्बे समय तक शिक्षा से वंचित रहने एवं इस कोरोना काल मे और भी आर्थिक तंगी से इन्हें और इनके परिवार जनों को दो चार होना पड़ रहा है।

Spread the love
RELATED ARTICLES