ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में नए सत्र का ओरिएंटेशन

ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में नए सत्र का ओरिएंटेशन

ग्रेटर नोएडा,17 दिसम्बर। ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज में बी. बी. ए., बी. सी. ए. और बी. कॉम के प्रथम वर्ष के छात्रों का ऑनलाइन ओरिएंटेशन का कार्यक्रम किया गया। संस्थान क़े चेयरमैन राजेश गुप्ता, वाईस चेयरमैन गौरव गुप्ताजी और बजरंग लाल गुप्ता और निदेशक डॉ. दिलीप सिंह की उपस्थिति मे माँ सरस्वती की वंदना करते हुये कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) गीतिका जो मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, प्रयागराज, में डीन रिसर्च और कंसल्टेंसी एवं रिसोर्स जनरेशन और इंटरनेशनल अफेयर्स के पद पर काम कर रही है। डॉ. गीतिका ने प्रथम सत्र में छात्रों को नैतिक मूल्यों और अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स के द्वारा अपने कैरियर को अच्छा बनाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में गेस्ट ऑफ़ हॉनर आनंद श्रीवास्तव, डायरेक्टर, यूरोप डिलीवरी, डी.एक्स.सी., टेक्नॉलॉजी, बंगलौर, ने छात्रों को पर्सनल ब्रांडिंग और कंपनियों में रिक्रूटमेंट की पूरी प्रक्रिया को समझाते हुए विद्यार्थियों को उनकी तैयारी करने की प्रक्रिया की विधि को भी समझाया। तीसरे सत्र मे अनूप कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर टेक्निकल आईटीसी इंफोटेक, कैलिफोर्निया अमेरिका, ने प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग और एप्लीकेशन प्रोग्राम पर जोर दिया। सत्र के अंत में छात्रों ने प्रश्न पूछे और स्पीकर ने उत्तर देकर उनको बहुमुखी होने के बारे में बताया। संस्थान के निदेशक डॉ. दिलीप सिंह ने सभी प्रबोधकों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थिओं को शुभकामनायें दीं।

Spread the love