ग्रेटर नोएडा,22 दिसम्बर। कंपकपा देने वाली ठंड से ठिठुरते गरीब ज़रूरतमंद लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिये सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा कंबल वितरित किये गये। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा. राहुल वर्मा ने बताया कि दादरी रेलवे स्टेशन के पास बसी झुग्गी झोपड़ियों में बेहद गरीब लोग रहते है, जिनके पास कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त साधन ना होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे और वृद्ध लोग ठंड से ठिठुर रहे थे। संस्था द्वारा इन गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरण कर ज़रूरतमंदों को ठंड से बचाने का अभियान शुरू किया गया है। संस्था के सदस्य क्षेत्र में जगह-जगह जाकर ज़रूरतमंदों को ठंड से राहत दिलाने के लिये कंबल एवं गर्म कपड़े आदि मुहैया कराने का प्रयास करेगी। साथ ही उन्होंने प्रशासन से जनपद में रैन बसेरों की संख्या बढ़ाये जाने की अपील की। इस अवसर पर महासचिव अनिल भाटी, विजय तंवर देवेंद्र चन्दीला, नरेश वर्मा और जहीर सैफ़ी आदि सदस्य मौजूद रहे।