रबूपुरा। चकबंदी अधिकारी द्वारा किसान को गाली-गलौच व धमकी देने के मामले में भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जेवर उपजिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही जल्द मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एसडीएम जेवर गुंजासिंह को सौंपे पत्र के मुताबिक ब्लाॅक गंगेश्वरी के गांव फूलपुर में चकबंदी चल रही है। गत दिनों लाॅकडाउन के कारण मार्च माह में गांव में होने वाली चकबंदी की पैमाइश नहीं हो सकी। जिसके बाद किसानों ने अपने खेत में फसल बुआई कर दी है जोकि अब पैमाइश होने के कारण बर्बाद हो सकती है। आरोप है इस सम्बंध में जब किसान राजेन्द्र ने चकबंदी अधिकारी से बात की तो वह आग बबूला हो गया और गाली-गलौच करते हुए किसान को जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। कार्यकर्ताओं ने कहा ऐसी महामारी के बीच भी किसान कड़ी मेहनत कर देश का पेट भरने की तैयारी कर रहा है लेकिन एक अधिकारी द्वारा कृषक के साथ किया गया व्यवहार निंदनीय है तथ इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान गीता भाटी, जगदीश शर्मा, गवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र चैधरी, राजकुमार नागर, करतार सिंह, राजीव नागर आदि मौजूद रहे।
चकबंदी अधिकारी के खिलाफ भानू कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
