दो सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित, किसानों के धान की रोपाई हो रही बाधित, तेज आंधी से विद्युत लाइन हुए छतिग्रस्त

दो सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित, किसानों के धान की रोपाई हो रही बाधित, तेज आंधी से विद्युत लाइन हुए छतिग्रस्त

रबूपुरा। करीब दो सप्ताह पूर्व आई तेज आंधी व बारिश में विद्युत लाईनों के क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र की आपूर्ति ठप हो गई थी। जिससे दर्जनों गांव प्रभावित हुए थे। आनन-फानन में गांवों की आपूर्ति सुचारू की गई लेकिन आरोप है कि 12 दिन बीत जाने के बाद भी टयूबैलों तक बिजली नहीं पहंुच रही है। इधर धान रोपाई का समय चल रहा है परन्तु विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण किसान परेशान नजर आ रहा है। उधर विभागीय लोगों का कहना है कि आंधी से क्षतिग्रस्त हुए पोल व अन्य समान नहीं मिल पाने के कारण समस्या आ रही है। जल्द ही इसका समाधान किया जायेगा।

दो सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित, किसानों के धान की रोपाई हो रही बाधित, तेज आंधी से विद्युत लाइन हुए छतिग्रस्त

लोगों के मुताबिक गत 10 जून को तेज आंधी व बारिश के बाद से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई थी जोकि अभी तक नियमित सुचारू नहीं हो सकी है। किसान लेखराज, जगदीश, सतेन्द्र, गिरीश, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, चंद्रपाल आदि का कहना है कि धान रोपाई का उत्तम समय चल रहा है लेकिन अधिकांश टयूबैलों पर विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण रोपाई नहीं हो पा रही है तथा अन्य फसल भी सूख रहीं हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस सम्बंध में जानकारी करने पर विद्युत उपकेंद्र अवर अभियंता डालचन्द ने बताया कि आंधी से अत्याधिक संख्या में पोल क्षतिग्रस्त हो गये थे। आपूर्ति नियमित सुचारू करने के लिए अभी 125 पोल, इन्सूलेटर, तार आदि समान की आवश्यकता है जोकि तहसील प्रशासन व लेखपालों की रिपोर्ट उपरान्त मिल सकेगा। कई बार इसके लिए अधिकारियों से संर्पक किया जा चुका है लेकिन लेखपाल रिपोर्ट नहीं लगने के कारण समान नहीं मिल पा रहा है। समस्या निदान के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है तथा जल्द समाधान कर दिया जायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *