जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज रखने की मांग, मिहिर सेना ने किया प्रदर्शन

जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज रखने की मांग,किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा,13 नवम्बर। जेवर के पास बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखने की मांग को लेकर मिहिर सेना की मुहिम जारी है। अपनी आवाज को मजबूती के साथ उठाने के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं ने सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेंद्र नागर ने कहा कि हमारी संस्कृति के महान शासक सम्राट मिहिर भोज के शत कर्मो का अनुशरण करते हुए व यहां की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जेवर एयरपोर्ट का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखा जाए। यह क्षेत्र की मांग है। उनका कहना है कि केंद्र व प्रदेश सरकार से लगातार यह मांग की जा रही है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि स्थानीय जन प्रतिनिधियों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा जा चुका है। उनका कहना है कि आगे भी यह मुहिम जारी रहेगी। धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनिल चौधरी, चमन नागर, डॉ.बलराज बसौया, जेवर विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार भाटी, दादरी विधानसभा अध्यक्ष इंद्रजीत गेराठी, सचिव शरद कुमार हूण, स्नेह लता, कविता रोसा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

Spread the love