दिल्ली में हो रहे हिंसा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

रबूपुरा। गत दिनों दिल्ली में हुई हिंसक घटनाओं और होली पर्व के निकट होने के चलते पुलिस-प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट हो गया है। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो तथा असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी हो सके इसके लिए हर दिन बैठक आयोजित कर शांति सौहार्द बनाये रखने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार को रबूपुरा कोतवाली परिसर में स्थानीय पुलिस ने बैठक आयोजित की। पुलिस ने लोगों से अपील की है पिछले दिनों नागरिकता कानून को लेकर विभिन्न स्थानों पर विरोध हो रहा है तथा दिल्ली में कुछ हिंसक घटनाएं हुई हैं और उनके सम्बंध में कुछ अफवाहें भी सोशल मीड़िया पर चल रही हैं, जिनसे हमें सावधान रहना चाहिए तथा एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाना चाहिए। वहीं एसआई सतपाल सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में होली का पर्व समीप आ रहा है। जिसमें हम सभी को शांति सौहार्द व आपसी भाईचारें को बरकरार रखना है तथा कोई असमाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। इस मौके पर एसआई राजवीर सिंह, एसआई प्रेम गिरी, एसआई रितेश कुमार, एसआई सुभाष सिंह, मोहित कुमार, अशोक भाटी, तौफीक खां, शाहिद मंजूर, ओमवीर सिंह, आकाश कुमार, मूलचंद्र शर्मा, दीपक छोंकर, रामवीर सिंह, श्यामवीर सिंह, गंगादान आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *