निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, गुस्साये ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, गुस्साये ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

रबूपुरा। कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला व नवजात की मौत हो गई। गुस्साये ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया तथा संचालक मौके से फरार हो गया। करीब एक घंटे बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। उधर पुलिस का कहना कि शिकायत अनुसार जांचोपरान्त अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। गांव तिरथली निवासी दिलदार पुत्र मोहम्मद अली का आरोप है कि उसकी पत्नी गर्भवती थी और सोमवार को उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसे वह कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया लेकिन वहां कोई स्टाफ नहीं मिला। जिसके बाद पीड़ित ने महिला को कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां मौजूद चिकित्सक ने उपचार के लिए 25 हजार रूपये की मांग की तो पीड़ित ने 9 हजार रूपये जमा कर शेष धनराशि बाद में देने को कह कर उपचार शुरू कराया। आरोप है कि मंगलवार को चिकित्सक द्वारा पीड़ित की पत्नी को मृत बच्ची होने एवं महिला के स्वास्थ्य होने की जानकारी दी गईं। परिजनों ने नवजात का अंतिम संस्कार कर दिया तथा जब वह शाम को महिला से मिलने पहुंचे तो बताया गया कि महिला की भी मौत हो चुकी है और वह शेष रकम जमा करने के बाद ही शव ले जा पायेंगे। मामले की जानकारी होने पर बुद्धवार को दर्जनों परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहंुचे और अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही व गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके कारण अस्पताल संचालक व कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और वह वहां से फरार हो गये। मौके पर पहंुंची पुलिस ने बामुश्किल लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया तथा पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
फोटोः- मृतका का फाइल फोटो व अस्पताल पर हंगामा करते परिजन

Spread the love