अटल इन्नोवेशन रैंकिंग में आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज ने शीर्ष 25 में बनाई जगह

अटल इन्नोवेशन रैंकिंग में आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज ने शीर्ष 25 में बनाई जगह

ग्रेटर नोएडा,20 अगस्त। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा नईदिल्ली में ऑनलाइन समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और केन्द्रीय शिक्षामंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘‘निशंक‘‘ ने अटल इन्नोवेंशन रैंकिंग-2020 (एआरआईआईए)के परिणामों की घोषणा की। जिसमें निजी और स्वःपोषित कॉलेजों की श्रेणी में आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज को देशभर के शीर्ष 25 रैंकिग वाली श्रेणी में शामिल किया गया है। इस हर्ष के मौके पर कॉलेज के अधिशाषी निदेशक डॉ. विकास सिंह ने कहा कि यह सभी पूर्व छात्रों, वर्तमान छात्रो और सभी संकाय सदस्यों के लिए बड़े ही गर्व का क्षण है। आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज को एआरआईआईए 2020 में भारत भर के शीर्ष 25 उच्च निजीशिक्षा संस्थानों में स्थान दिया गया है। नवाचार के क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों के विकास को दिशा प्रदान करने और उन्हें विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए एआरआईआईए तथा शिक्षा मंत्रालय के प्रयासों की सरहना की। उन्हें कहाकि इस तरह की प्रशस्ति आईटीएस जैसे संस्थानों को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आईटीएस ने अपने छात्रों के बीच नवाचार की संस्कृति को व्यवस्थित रूप से बढ़ावा देने के लिए संस्थान नवाचार परिषद की स्थापना की जो कि एमएचआरडी के दिशा निर्देशों के अनुसार संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आईटीएस विभिन्न स्टार्टअप, नवाचार और पेटेंट कराने में सफल हुआ है। इसी के साथ आईटीएस ने उद्मियता विकास के लिए नवरचना फाउंडेशन फॉर एन्टर प्रेन्योशिप डवलपमेंट की स्थापना की जो उद्यमशीलता की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने के लिए छात्रों और शिक्षकों को सशक्त बनाने के लिए संसाधना की एक श्रंखला प्रदान करता है। वर्तमान में आईटीएस में भारत सरकार द्वारा समर्थित ऊष्मायन केंद्र, बिजनेस इन्क्यूवेशन सेंटर(बीआईसी), एमएसएमई द्वारा प्रायोजित और न्यूजन, आईईडीसी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा समर्पित है। आईटीएस ने स्टार्ट-अप इनवेस्टर के लिए पैड अपवेंचर, सिंगापुर से एमओयूसाइन किया है और नवाचार सहयोग के लिए लिंग कोपिंग यूनीवर्सिटी, स्वीडन से भी एमओयू साइन किया है। आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज छात्रों के नवाचार और स्टार्टअप विकास के लिए साल में दोबार स्टार्टअप वीकेंड कार्यक्रम का आयोजन भी करता है।

संस्थान के नवाचारों में करें सीसैनिटाइजिंग मशीन, ई-कार, स्मार्ट बाइक, ई-गनाकोलह, जूसर मशीन, हैल्थ मानिटरिंग सिस्टम, रिसेव्शेन रोबोट, कम लोगत वाली सीवेज क्लीनिंग मशीन, स्मार्ट गार्डनिंग सिस्टम, स्मार्ट इनहेलर, स्मार्ट शॉपिंग ट्रॉली, सोलर पैनल क्लीनिंग मशीन, ट्रैफिक फ्री एम्बुलेंस शामिल हैं। इस अवसर पर डॉ. विकास सिंह ने ईडीसीटीम को उनके अथक प्रयास एवं उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Spread the love