वांछित को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम से अभ्रदताए हिरासत में लेकर छोड़ा

वांछित को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम से अभ्रदताए हिरासत में लेकर छोड़ा

रबूपुरा। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र में महीनों से वांछित चल रहे आरोपी के घर दबिश देने गई पुलिस टीम के साथ अभ्रदता करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने तीन लोगों को दबोच लिया और थाने ले आई। जिसका एक वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूत्रों की मानें तो तत्पश्चात बिना कार्रवाई किये मामले को रफा.दफा करते हुए हिरासत में लिए युवकों को छोड़़ दिया गया। उधर पुलिस अभ्रदता जैसे किसी मामले की जानकारी होने से इंकार कर रही है। जानकारी अनुसार गुरूवार को रबूपुरा पुलिस के एक एसआई दो सिपाहियों के साथ एक मामले में कई महीने से वांछित चल रहे गांव फलैदा निवासी अभियुक्त को पकड़ने के लिए उसके घर दबिश देने गई थी। बताया जाता है कि उस समय उक्त पड़ोसी के घर बैठा हुआ था। पुलिस ने वहां पहुंच कर आरोपी के बारे में पूछताछ की तो पड़ोसियों ने जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर ग्रामीण व पुलिस के बीच जमकर कहा सुनी हुई। बताया जाता है कि इस दौरान आपस में खींचातानी भी शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक बात हाथापाई तक पहुंच गई लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस कर्मी वहां से निकल आये और थाने में इसकी सूचना दी। जिसके बाद दो गाड़ी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तीन लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आये। जिन्हें गाड़ी में बिठा कर लाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सूत्रों की मानें तो थाने पर घंटों तक चली रस्साकसी व कुछ दबाव के कारण पुलिस बैकपुट पर आ गई और साठ.गांठ कर सभी को बिना कार्रवाई के छोड़ दिया गया।

Spread the love