पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर किसान एकता संघ आया आगे, पत्रकार सुरक्षा कानून हो लागू

पत्रकारों पर लगातार हो रहे हमले को लेकर किसान एकता संघ आया आगे

-पत्रकार सुरक्षा कानून लागू नहीं हुआ तो किसान एकता संघ करेगा आन्दोलन

रबूपुरा। पत्रकारों पर हमला व उनके प्रति शासन-प्रशासन का उदासीन रवैया बेहद निंदनीय व शर्मनाक है। सच का आईना दिखाने वाली मीड़िया का दमन किसी प्रकार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पत्रकारों की सुरक्षा को गम्भीरता से लेते हुए सुरक्षा कानून जल्द लागू किया जाये तथा ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी सख्त सजा का प्रावधान बने अन्यथा संगठन पत्रकारों की लड़ाई के लिए आंदोलन करेगा। उक्त बातें किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने सोमवार को रबूपुरा के गांव म्याना में आयोजित संगठन की बैठक के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहीं। इसके साथ ही महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ने लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों पर देश भर में हो रहे हमलों की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार गरीब,मजलूमों की आवाज बन उनकी समस्या के समाधान में अहम भूमिका निभाता है। जिसका उत्पीड़न कर मीड़िया को दबाने का प्रयास किया जा रहा है तथा सरकार के सुरक्षा के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने गत दिनों गाजियाबाद में हुई विक्रम जोशी की हत्या को आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की तथा पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रूप्या मुआवजा तथा पत्नी को सरकार नौकरी दी जाए। राष्टीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया कि आगामी 5 अगस्त को यमुना विकास प्राधिकर के खिलाफ किसान एकता संघ के तत्वाधान में होने वाली पदयात्रा के लिए गांव-गांव जाकर,किसान जगाओं-किसान बचाओं के तहत जागरूकता अभियान की शुरूआत की जायेगी। इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए कृष्ण शर्मा को जिलाउपाध्यक्ष, मिथलेश भाटी को प्रदेश सचिव महिला मोर्चा, नीतू सिंह को ग्राम अध्यक्ष नियुक्त करते हुए दर्जनों लोगों को संगठन की सदस्यता व ईमानदारी व निष्ठा के साथ संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई। बैठक की अध्यक्षता मलखान सिंह व संचालन जतन भाटी ने किया एवं इस मौके पर राजेन्द्र सिंह नागर,ब्रिजेश भाटी, सतीश कनारसी, जगदीश शर्मा, अरूण खटाना, विकेश, कृष्ण नागर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *