मेगा जॉब फेयर में कुल 225 छात्रों का विभिन्न कम्पनियों में हुआ चयन

ग्रेटर नोएडा,7 फरवरी। एचआईएमटी ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में चल रहा तीन दिवसीय मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया गया है, इस जॉब फेयर में  मैनेजमेंन्ट, आईटी, हेल्थ, बायोटेक्नोलॉजी से सम्बन्धित करीब 35 कम्पनियों ने भाग लिया। इसमें हरलाल संस्थान ग्रेटर नोएडा, के अलावा राजस्थान, मुजफ्फरनगर, मेरठ, खुर्जा, बुलन्दशहर एवं एनसीआर क्षेत्र में स्थित महाविद्यालयों, संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पहले दिन जस्ट डायल कम्पनी लॉ फर्म, एअरगो एविएशन, आउट लुक इण्डिया, आभा बॉयोटेक, आर.पी.एल. फार्मेस्टीकल, यस इण्टरप्राइजेज तथा अन्य कम्पनियों ने अपने यहाँ आकर्षक एवं उच्च वेतनमान पर अपनी प्रतिष्ठित संगठनों के लिये चयन किया। इस प्रकार गत दिवस 150 छात्र छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनियों ने किया है। दूसरे दिन नेटएम्बिट ने 25 बच्चों को  3.5 लाख रूपये के पैकेज पर, आई क्यू इन्फोटेक ने 2.5 लाख से 3.5 लाख के पैकेज पर एरीकोन सॉफ्टवेयर ने 3 से 4 लाख के पैकेज पर अपनी कम्पनी में काम करने के लिये चयनित किया। शुक्रवार को लगभग 78 छात्र-छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनियों ने किया है। 8 फरवरी को भी लगभग 20 से 25 कम्पनियां जिनमें कुछ एमएनसी कम्पनियां भी मेगा जॉब फेयर में विद्यार्थीयों का चयन करने आ रही है। संस्थान के चेयरमैन हेम सिंह बंसल तथा डायरेक्टर डॉ. टी दुहान तथा डीन डॉ. नीरज शर्मा ने विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियों को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *