राष्ट्रीय अर्थशास्त्र ओलिंपियाड – एक अवलोकन

ग्रेटर नोएडा,5 नवम्बर(देशबन्धु)। राष्ट्रीय अर्थशास्त्र ओलिंपियाड श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के अर्थशास्त्र विभाग की तरफ से आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय अर्थशास्त्र ओलिंपियाड की परीक्षा मुख्य रूप से पूरे देश में कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा चार भागों पर आधारित है। बुनियादी आर्थिक अवधारणाएं,तार्किक विचार,आंकड़ा निर्वचन, मामले का अध्ययन। राष्ट्रीय अर्थशास्त्र, ओलंपियाड कक्षा ग्यारहवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर अर्थशास्त्र में अपनी शुरुआती बढ़त बनाने के लिए प्रेरित करता है। इस परीक्षा की तैयारी से विद्यार्थियों में अर्थशास्त्र को और गहराई से समझने का ज्ञान विकसित होता है। राष्ट्रीय अर्थशास्त्र ओलिंपियाड की शुरुआत पिछले वर्ष से हुयी जिसमें लगभग पूरे देश के बीस महानगरों के दो सौ विद्यालयों के बाइस सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। पिछले वर्ष के इन्हीं आंकड़ों के आधार पर श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के अर्थशास्त्र विभाग ने अर्थशास्त्र के क्षेत्र में विद्यार्थियों की क्षमता को आगे लाने के लिए इस परीक्षा का आयोजन प्रत्येक वर्ष करने का निर्णय लिया।

राष्ट्रीय अर्थशास्त्र ओलिंपियाड की आवश्यकता क्यों है ?

आज हमारे देश में अर्थशास्त्र एक ऐसा कोर्स बन गया है जिसने विकास के नए प्रतिमानों को छुआ है। स्नातक स्तर पर इस कोर्स के प्रति विद्यार्थियों की रूचि देखी गयी है। इस परीक्षा के जरिये उनकी रूचि और हुनर को सही दिशा प्राप्त होती है। राष्ट्रीय अर्थशास्त्र ओलंपियाड की परीक्षा विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र के गहराई में छुपी अनेक बातों को जानने का गुण प्रदान करता है। इस बार श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स के अर्थशास्त्र सोसाइटी ने भिन्न चक्रों के जरिये विद्यार्थियों तक पहुंचने का प्रयास किया है। जिसके अंतर्गत इस बार दिल्ली और उसके आस-पास के भागों में अर्थशास्त्र से सम्बंधित भिन्न तरह के ऑफलाइन संसाधनों के जरिये विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र से सम्बंधित ज्ञान दिया जायेगा। हम आशा करते हैं कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा विद्यालय इस ऑफलाइन संसाधनों के प्रयोग में हमारी मदद करेंगे और अर्थशास्त्र के क्षेत्र में क्रांति लाने का प्रयास करेंगे। इस परीक्षा के रेजिस्ट्रेशन फॉर्म निकल चुके हैं और भिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने  बड़ी संख्या में इसमें अपना आवेदन भरा है। इसकी प्राथमिक परीक्षा क्रमशः 2- 11-2019 और 3-11-2019 को सम्पूर्ण हो चुकी है, जिसमें पास हुए विद्यार्थियों की अंतिम परीक्षा 9-11-2019 को है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *