शंकर भगवान ने पार्वती को अमर कथा का बताय रहस्य, श्रोतागण हुए मंत्रमुग्ध

शंकर भगवान ने पार्वती को अमर कथा का बताय रहस्य, श्रोतागण हुए मंत्रमुग्ध

रबूपुरा। भुन्ना तगा गांव में आयोजित श्रीमद्भागव कथा के दूसरे दिन पूजा अर्चना उपरान्त कथा प्रारम्भ की गई। कथा वाचक राकेश मधुर शास्त्री ने भजनों के माध्यम से कथा शुभारम्भ करते हुए शनिवार को ज्ञान यज्ञ में पृथ्वी पर हुए अवतारों का वर्णन एवं मानव जीवन में धार्मिक कार्यकलापों का व्याखान किया। उसके बाद सम्पूर्ण शिव अमर कथा का ऐसे संगीतमय एवं रचनात्मक श्लोकों के द्वारा वर्णन किया कि कथा में मौजूद भक्तगण झूमने पर विवश हो गये। कथा में वाचक ने बताया कि माता पार्वती की जिद पर शंकर भगवान ने अमर कथा का रहस्य बताते हुए उन्हें गुफा में कथा सुनाई थी। पार्वती को कथा के दौरान गहरी नींद आने पर वहां बैठे एक कबूतर ने सम्पूर्ण कथा सुनी थी। कथा के आयोजक पवन शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन शाम को संध्या वंदन के बाद रात्रि में हरिर्कीतन आयोजित होगा तथा साथ ही अधिक से अधिक लोगों से हरिर्कीतन में आने का आवहान किया है। इस मौके पर सुभाष दरोगा, रामचन्द्र शर्मा, रामू काका, रज्जू शर्मा, खेमचंद मास्टर, विजय कुमार, राजेन्द्र मास्टर, शीला देवी, बबीता, राजेन्द्री, कुसुमलता, जयवती, राधा, सुनीता, कमलेश, प्रेमवती आदि सैंकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।

Spread the love