ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने निर्धन युवतियों की शादी में की आर्थिक मदद

ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने निर्धन युवतियों की शादी में की आर्थिक मदद

रबूपुरा। ग्रामीण विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गांव मिर्जापुर मंे निर्धन परिवार की दो युवतियों की शादी में गुरूवार को संगठन कोष से एक लाख बीस हजार रूपये का घरेलू समान देकर आर्थिक मदद करते हुए रीति रिवाज से विवाह समपन्न कराया। संगठन के इस कार्य की परिजनों केे साथ-साथ क्षेत्रीय व्यक्ति भी सरहाना कर रहे हैं। समिति के अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि गांव की दो बेटियों के पिता व भाई नहीं होने के कारण परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। बेटियों को पिता व भाई का मलाल नहीं हो इसलिए संगठन के सदस्यों ने रस्म अदायगी की। मुकेश भाटी के मुताबिक एक ग्रामीण विकास समिति का गठन किया गया है। जिसका समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर लोगों में जागरूकता लाना, आम समस्याओं का विभागीय अधिकारियों से मिल निस्तारण कराना, गरीब व असहाय लोगों की हर सम्भव मदद करना तथा आपातकालीन परस्थिति एवं जनहित सेवाओं में तत्पर रहना मूल उद्देश्य रहेगा। संगठन के गठन में भृगुराज रावल को सलाहकार, श्रीपाल भाटी संस्थापक, मुकेश भाटी अध्यक्ष, गंगालाल महामंत्री, भीष्म प्रताप सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त करते हुए अन्य लोगों को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Spread the love