रबूपुरा। कोतवाली पुलिस ने बीती रात एक युवक को गिरफ्तार कर शांति भंग में जेल भेज दिया है। अभियुक्त द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने का आरोप है। पुलिस अनुसार गांव कलूपुरा निवासी रिन्कू ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक आपत्ति जनक फोटो सोशल मीड़िया गु्रप पर शेयर की थी। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रात को अभियुक्त को गिरफतार कर शांति भंग की धाराओं में जेल भेज दिया है।