डॉ. आनन्द प्रताप सिंह को मिला पॉजिटिविटी अवार्ड  2019

#Positivity Award Conclave, 2019 #Brain Behavior Research Foundation of India

-डॉ. आनन्द प्रताप सिंह का ब्रेन बिहैवियर रिसर्च एवं ट्रेनिंग के क्षेत्र में रहा उत्कृष्ट योगदान

ग्रेटर नोएडा,23 दिसम्बर। पॉजिटिव अवार्ड कान्क्लेव 2019  का आयोजन ब्रेन बिहेवियर फाउंडेशन ऑफ इंडिया के द्वारा कांस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में किया गया। इस कान्क्लेव में लगभग 15 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसी कान्कलेव में गौतम बुद्धविश्वविद्यालय के मनौविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनन्द प्रताप सिंह  ब्रेन बिहैवियर रिसर्च एवं ट्रेनिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए पॉजिटिव अवार्ड से सम्मानित किया गया। डा. आनन्द प्रतापसिंह विगत 15 सालों से चिकित्सा मनौविज्ञान के क्षेत्र में अध्यापन, शोध एवं चिकित्सा एवं सेवाओं से अपना योगदान देते रहे है। इसी क्रम में विगत चार वर्षों में उन्होंने ब्रेन बिहैवियर रिसर्च एवं ट्रेनिंग को बढ़ावा देते हुए गौतम बुद्धविश्वविद्यालय में क्लीनिकल साइक्लाजी विभाग में ब्रेन फिगंर प्रिंटिग टेक्नालॉजी को स्थापित किया है एवं साथ ही साथ न्यूरो फीड बैक थैरेपी के माध्यम से विभिन्न तरह के मरीजों को ठीक करने में सहयोग दिया। इसके अतिरिक्त विगत 3 सालों में डॉ. आनन्द प्रताप सिंह अपने अन्तर्गत 4 शोधार्थीयों को ब्रेन बिहैवियर रिसर्च क्षेत्र में शोध कराके एवं प्रशिक्षित करके उपाधि हासिल कराने में मदद किया है। जबकि वर्तमान में कुछ अन्य शोधार्थीयों, इसी क्षैत्र में अपने शोध कार्य के प्रगति में अध्य्यनशील है। डॉ. आनन्द प्रतापसिंह ने इस कार्य के लिए अपने शोध में माइंड बाडी टेक्निक को मशीन के माध्यम से वर्तमान चिकित्सा पद्धिति से जोड़कर लोगों को लाभान्वित करने में सफलता दिलायी है। ब्रेन बिहैवियर रिसर्च फाउंडेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली ने डॉ आनन्द प्रताप सिंह को चिकित्सा मनोविज्ञान के क्षेत्र में इस उत्कृष्ट कार्य के लिए पॉजिटिविटी अवार्ड  2019 से सम्मानित किया गया है। सम्मान समारोह के दौरान अन्य सम्मानित  व्यक्तियों में हंसराज हंस सांसद दिल्ली, अमोद कंठ, सदस्य नीति आयोग, डॉ. के.के. अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष आईएमए, राजेष सागर एम्स नई दिल्ली इत्यादि को सम्मानित किया गया।  उक्त पुरस्कार को राजदूत भूटान वी. नामग्याल एवं पूर्व मुख्य न्यायधीश उच्चतम न्यायालय कलकता राकेश तिवारी के द्वारा प्रदान किया गया। उक्त पुरस्कार के लिए डॉ. आनन्द प्रताप सिंह ने अपने परिवार, विष्वविद्यालय के सहकर्मी एवं छात्र छात्रओं के सहयोग के लिए अपना आभार प्रकट किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *