ग्रेटर नोएडा,11 जनवरी। काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलॉजी, (सीएसटी), गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश, भारत सरकार के तत्वाधान में आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, ग्रेटर नोएडा में गाजियाबाद के स्कूली छात्रों के लिए एक द्विवसीय साइंटिफिक एंड टेक्निकल विजिट का आयोजन किया गया। आयोजन में गाजियाबाद के विभिन्न सरकारी-निजी स्कूल के कक्षा 4 और 8 के लगभग 50 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नवाचारों में विभिन्न वैज्ञानिक तकनीकों और प्रगति को सीखा। इस अवसर पर डॉ. विकास सिंह, अधिशासी निदेशक आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज ने अतिथि विवेक सुदर्शन, सीएसटी, यूपी का स्वागत किया। उन्होंने युवाओं को नवीन रूप से सोचने और हमारे देश के मजबूत स्तंम्भ बनने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। वैज्ञानिक और तकनीकी या़त्रा में छात्रों ने कॉलेज में विभिन्न प्रयोगशालाओं, लाइब्रेरी, न्यू जनरल आईईडीसी, ईडीसी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) का दौरा किया। पूरे कार्यक्रम में छात्रों ने बडे़ ही ध्यान और उत्साह के साथ भाग लिया। इसमें इंटरएक्टिव सत्र भी थे, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
स्कूली छात्रों ने वैज्ञानिक और तकनीकी के लिए आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज का किया भ्रमण
