हरियाणा में छात्रा की गोली मारकर हत्या के विरोध में महिला उन्नति संस्था ने कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि

हरियाणा में छात्रा की गोली मारकर हत्या के विरोध में महिला उन्नति संस्था ने कैंडिल जलाकर दी श्रद्धांजलि

ग्रेटर नोएडा,27 अक्टूबर। हरियाणा के फरीदाबाद में कॉलेज से लौट रही छात्रा की गोली मारकर की गयी हत्या से नाराज होकर महिला उन्नति संस्था (भारत) ने ग्रेटर नोएडा के महिला उद्यमी पार्क में मोमबत्ती जलाकर बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी के खिलाफ रोष प्रकट किया। साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत बिटिया को श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के संस्थापक डॉ. राहुल वर्मा ने घटना पर दुःख जाहिर करते हुए कहा कि तौफीक नाम के व्यक्ति ने दिन दहाड़े सरेआम स्कूल से लौट रही छात्रा के अपहरण की कोशिश की और नाकाम रहने पर उसको गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी यह घटना देश में महिलाओं एवं बच्चियों की असुरक्षा की स्थिति बयान करने के लिए काफी है। उन्होंने सरकारों से सवाल किया कि क्या महिलायें घर से निकलना बंद कर दे केंद्र एवं राज्य सरकारें महिला एवं बच्चियों को सुरक्षित माहौल प्रदान कर पाने में क्यों सफल नहीं हो पा रही है। उन्होंने महिला एवं बच्चियों की सुरक्षा हेतु हरसम्भव क़दम उठाये जाने के साथ क्षात्रा के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाये जाने और पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मदद मुहैया कराये जाने की मांग की।

Spread the love