एनआईयू की प्रो. (डॉ.) उमा भारद्वाज को भारत के ‘सबसे प्रभावशाली वॉइस चांसलर का मिला पुरस्कार

NIU Prof. (Dr.) Uma Bhardwaj received the award of 'Most Influential Voice Chancellor of India'

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) की वॉइस चांसलर प्रो. (डॉ.) उमा भारद्वाज को EDUSTAR लीडरशिप अवार्ड्स 2022 कार्यक्रम के दौरान डेली इंडियन मीडिया द्वारा भारत के ‘सबसे प्रभावशाली वॉइस चांसलर 2021-2022 पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। प्रो. भारद्वाज के पास 30 सालों का विशाल अनुभव है। उन्हे “शिक्षा जगत में सबसे विशिष्ट और सम्मानित व्यक्तित्व और कई लोगों के लिए प्रेरणा” के रूप में सम्मानित किया गया है। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एनआईयू) की वॉइस चांसलर प्रो. (डॉ.) उमा भारद्वाज ने पुरुस्कार प्राप्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस पुरस्कार को पाकर खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं।  मुझे खुशी है कि एनआईयू को देश के सबसे इनोवेटिव यूनिवर्सिटी में से एक बनाने के मेरे प्रयास को सराहना मिली है।

NIU Prof. (Dr.) Uma Bhardwaj received the award of 'Most Influential Voice Chancellor of India'

मेरे प्रयासों में मेरा सहयोग करने के लिए मैं माननीय अध्यक्ष और चांसेलर महोदय, मेरे परिवार के सदस्यों, मेरे प्रिय सहयोगियों और छात्रों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं सभी को बताना चाहती हूं कि खुद पर विश्वास करें और अच्छा काम करते रहें, चाहे उन्हे सम्मान मिले या न मिले, मेहनत से अपने कामों को अंजाम देते रहें।” प्रो. भारद्वाज एजुकेशन इंडस्ट्री में एक अनुभवी प्रोफेसनल हैं और वह अपने अग्रणी विचारों और छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण के लिए जानी जाती हैं। नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (NIU) में शामिल होने से पहले उन्होंने कई प्रमुख संस्थानों में नेतृत्व के पदों पर कार्य किया है।  वह एक इंप्लीमेंटर (कार्यान्वयनकर्ता) है। वह स्वतंत्र रूप से और एक टीम के रूप में सफलतापूर्वक काम करने में सक्षम है। डॉ भारद्वाज के पास विभिन्न मान्यता प्राप्त और शैक्षणिक तथा प्रशासनिक सहायता सेवाओं के लिए सांविधिक निकायों के साथ समन्वय करने में भी विशेषज्ञता हासिल है।  वह एक अंतरराष्ट्रीय लेखक हैं;  पियर्सन पब्लिकेशन द्वारा उनकी पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। “नेचर” जैसी प्रभावशाली पत्रिकाओं में उनके पेटेंट और रिसर्च प्रकाशित हो चुके हैं। EDUSTAR लीडरशिप अवार्ड्स 2022 एक स्टार ब्रांड्स इवेंट है। इस अवॉर्ड्स को शुरू हुए 16 साल हो चुके है।  स्टार ब्रांड्स का लोकप्रिय सिंबल इंडस्ट्रीज और व्यक्तियों के लिए समान रूप से सबसे शक्तिशाली ब्रांड पोजिशनिंग और मजबूत उपकरण बन गया है, जिससे उन्हें खुद को दूसरों से अलग करने में मदद मिली है।

Spread the love
RELATED ARTICLES