जीएल बजाज संस्थान में सांस्कृतिक महोत्सव ‘‘संकल्प-2022’’ का भव्य आयोजन

#दिल्ली एनसीआर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से 1000 से अधिक छात्रों ने विभिन्न भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाए जौहर
#प्रख्यात हास्य कलाकार  आकाश गुप्ता की भव्य प्रस्तुति ने बॉधा समा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च . पीजीडीएम इन्स्टीट्यूट ने छात्रों की प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें एक सांस्कृतिक मंच प्रदान करने के अपने अभियान में गतवर्षों की भॉति इस वर्ष भी सांस्कृतिक एवं मैनेजमेण्ट महोत्सव ‘‘संकल्प2के22’’ का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक एवं मैनेजमेण्ट प्रतियोगिता में दिल्ली एवं एनसीआर के शैक्षणिक संस्थानों के 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिता में भागीदारिता की एवं अपनी कला का जौहर दिखाया।

संस्थान की निदेशिका डॉ0 सपना राकेश ने बताया कि संस्थान शुरू से ही प्रतिवर्ष संकल्प महोत्सव का आयोजन करता आया है, जिसका उद्देश्य छात्रों में आपसी मैत्रीभाव की भावना के विकास के साथ-साथ उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने एवं निखारने का मंच प्रदान करना है।

Gl bajaj Sankalp 2022 Celebration

संकल्प महोत्सव का मुख्य आकर्षण सेलिब्रिटी नाइट था जिसमें देश के प्रख्यात हास्य कलाकार श्री आकाश गुप्त ने अपने उत्कृष्ट हास्य प्रतिभा से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में गायन, नृत्य (एकल एवं समूह), मैनेजमेण्ट क्विज, बिजनेस प्लान, ऐडमैड शो, स्टैण्डअप कमेडी, एक्सटेम्पोर, वाद-विवाद, टीशर्ट पेण्टिंग, बेस्ट आफ वेस्ट,ट्रेजर हण्ट, नुक्कड़ नाटक, रंगोली, आनलाइन गेमिंग के अतिरिक्त फैशन शो का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में संस्थान की निदेशिका डॉ0 सपना राकेश ने सभी प्रतिभागियों का इस महोत्सव में सम्मिलित होने के लिए आभार प्रकट किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Spread the love