नई दिल्ली। जैन समाज को एकजुट रखने व आपस में सम्बन्ध को और मजबूत बनाने के लिए जीतो मैट्रिमोनी का आयोजन किया गया,जिसमें समाज के सम्भ्रांत लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में रमन जी, उत्तर क्षेत्र सह-संयोजक के मेजबानी में जीतो मैट्रिमोनी मीट-एवम-ग्रीट एंड ओरिएंटेशन प्रोग्राम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राजेश कुमार जैन, नूपुर जैन और पुलिन मेहता (जोन मैट्रिमोनी पदाधिकारी), विशेष अतिथि मानक चंद जी जैन का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया गया। श्री मानक चंद जी राठौड़ ने रेफरल टीम के दिशा निर्देश दिए और एपेक्स टीम से पधारे कमलेश बंट, दीपक पंगड़िया और एम.के.जैन ने रेफरल टीम की कार्यशैली से सभी उपस्थित महानुभवियों को अवगत किया। सभी सदस्यों और समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ और मार्गदर्शन मिला। आखिर में रमन द्वारा फिजिकल मैट्रिमोनी मीट की घोषना की गई, जिसे लेकर सभी सहभागियों में खुशी की लहर दौर उठी और मनोबल विकसित हुआ। नोर्थ जोन के सचिव राजेश जैन ने बताया की जीतो अपेक्स टीम के साथ नॉर्थ जोन मे मैट्रीमोनी मीट एवं ग्रीट एंड ओरिएंटेशन प्रोग्राम अणुवतृ भवन मे आयोजित किया गया।
मिटिग मै नोर्थ दिल्ली चैप्टर चैयरमेन राज कुमार जैन व निरजा जैन द्धारा 25 सदस्यों की रेफरल टीम की घोषणा की गयी । चैयरमेन राज कुमार जैन व निरजा जैन का स्वागत किया गया ओर सभी नये सदस्यों को शुभकामनाएं दि गयी। जीतो मैट्रीमोनी चैयरमेन मानकचन्द राठोड ने बताया की आने वाले समय मे जीतो मैट्रीमोनी प्रोजेक्ट समाज में नया आयाम स्थापित करेगा । ओर जीतो मैट्रीमोनी मे रेफरल टीम की जरुरत क्यो है। इस पर विचार व्यक्त किये । सभी सदस्यों द्धारा जीतो मैट्रीमोनी के बायोडाटा आदान – प्रदान पर आ रही समस्याओ का समाधान राठौड़ द्धारा किया गया। जीतो मैट्रीमोनी अपेक्स सदस्य दीपक पानगडिया द्धारा बायोडाटा मेचमैकिग की कार्य प्रणाली पर विस्तार से चर्चा कि ओर जीतो रेफरल टीम की डायरेक्टरी का भी नोर्थ जोन वाइस चैयरमेन रमन जैन द्धारा लोकार्पण किया गया । ओर पानगडिया ने बताया की डायरेक्टरी की सोफ्ट कोपी जीतो के सभी सदस्यों को उपलब्ध करायी जाएगी जिससे सदस्य पुरे भारत वर्ष मे किसी भी रेफरल सदस्य से बायोडाटा आदान प्रदान व मैचमैकिग के लिए चर्चा कर सकेगे। जीतो मैट्रीमोनी अपेक्स टीम सदस्य कमलेश बन्ट व महेन्द्र जैन ने सभी सदस्यों से जीतो मैट्रीमोनी प्रोजेक्ट को जीतो का नम्बर वन प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रेरणा दी।
नोर्थ जोन कन्वेनर नुपुर जैन , पुलिन मेहता द्वारा सभी चैप्टर मे रेफरल टीम बनाने की घोषणा की ओर जैन समाज को इसका लाभ मिले इसके लिए हमेशा प्रयास रत रहेगे। पुलिन मेहता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी सदस्यों की सेवा भावना से कार्य करना ही उनका उदेश्य है। जीतो मैट्रीमोनी मे जरुरी समाज उपयोगी व्यवस्था के निर्माण मे कोई कसर नही छोडेगे।
मिटिग में जीतो मैट्रीमोनी लुधियाना टीम से सुनैना जैन , रंजु जैन , नमिता जैन ,मधु जैन , फरीदाबाद टीम से सुधीर जैनी, ऋषिका जैनी , रणधीर जैन , नई दिल्ली से रशमी जैन , इन्दु जैन , गुडगाँव अंजली जैन , संदीप जैन , इंदु जैन ,प्रमोद कुमार श्रीमाल , आनन्द जैन , पंकज बन्ट ,सुनिया कुम्भट , जय जैन एव अन्य चैप्टर के सदस्य उपस्थित थे।