ग्रेटर नोएडा। आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी ने बीबीए एवं एमबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए ओरिएंटशन का आयोजन किया। कॉर्पोरेट जगत के महानुभावों एवं छात्रों का स्वागत करते हुए एआईएमटी के निदेशक एयर कमोडोर डॉ. जे.के. साहू ने दृढ़ता एवं संयम के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में उद्योग जगत के विशेषज्ञ संदीप कुमार, हेड एचआर ऑपरेशंस सोडेक्सो ऑनसाइट सर्विसेज लिमिटेड, अमूल साह, चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर-टीम कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड और डॉ. इरफान रिजवी, लीडरशिप एण्ड चेंज मैनेजमेंट के प्रोफेसर, इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (आईएमआई) नई दिल्ली शामिल हुए। संदीप कुमार, हेड एचआर ऑपरेशंस सोडेक्सो ऑनसाइट सर्विसेज लिमिटेड ने जोश के साथ अपने लक्ष्य पर अडिग रहने की सलाह दी और अनुशासन के महत्व पर ज़ोर डाला। अमूल साह, चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर- टीम कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा के अपने ज्ञान और क्षमता का एहसास करें, कि आप जीवन में क्या कर सकते हैं, क्योंकि आप जीवन में जो कर सकते हैं वह वहीं है जो आप जानते हैं। डॉ. इरफान रिजवी, लीडरशिप एण्ड चेंज मैनेजमेंट के प्रोफेसर ने छात्रों को प्रत्येक व्यक्ति अपने तरीके से प्रतिभाशाली है। हर किसी की अपनी रुचि, शौक और जुनून का क्षेत्र होता है। शिक्षा में अच्छा स्कोर करना या टॉपर होना एक बात है, लेकिन आंतरिक प्रतिभा जो हर किसी के पास होती है अपने जुनून की पहचान करने के की सलाह दी। अंत में ऋतू कपूर, सीटीपीओ ने सभी का धन्यवाद किया।
AIMT के विद्यार्थियों को बताया गया कि विनम्रता एवं दृढ निश्चय है विकास की सीढ़ी
