बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिलाओं में होने वाली बीमारी किया जा रहा है जागरुक

Bakson Homoeopathic Medical College and Hospital is making aware about the disease in women

महिलाओं में होने वाली बीमारी से नाटक के माध्यम से किया गया जागरुक

ग्रेटर नोएडा। बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ग्रेटर नोएडा में पीसीओ एस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीसीओ एस जागरुकता माह सितंबर में आयोजित किया गया है। लोगों को इस बीमारी के बारे में सचेत करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  कॉलेज के सभागार में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज के छात्रों ने पूरे उत्साह में भाग लिया। इस कार्यक्रम में बैक्सन होमोयोपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सी.पी.शर्मा एवं अस्पताल के निदेशक डॉ. आशीष सबरवाल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. चंद्रमुखी गुप्ता (प्रोजेक्ट हेड) एवं टीम के अन्य सदस्य के रूप में डॉ. रोली मिश्रा डॉ. विजया गोस्वामी एवं डॉ. पल्लवी सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ. सुमित शर्मा (सामुदायिक चिकित्सा विभाग) ने भी सहयोग किया।

 

 

Spread the love