विश्व रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य पर बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर

bakson-homeopathic-medical-college-wareness-camp-on-the-occasion-of-world-blood-pressure-day

ग्रेटर नोएडा। बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य, डॉ. सी.पी. शर्मा, परास्त्रातक विभाग की अध्यक्षा डॉ. अश्विनी नायर, बाल चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पुनीत गर्ग एवं परास्त्रातक छात्राएं डॉ. निधि, डॉ. सच, डॉ. अभिलाषा, डॉ. प्रज्ञा, डॉ. मेघना और डॉ. मनीषा द्वारा उदय पब्लिक स्कूल, दादूपुर, दनकौर में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 55 मरीजों का परिक्षण, जागरूकता एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया।

इस दौरान मरीजों की रक्तचाप एवं ब्लड शुगर की जांच की गई। जिनमें से 4 उच्च रक्तचाप एवं 4 मधुमेय से पीड़ित मरीज मिले। यह शिविर अनिल तायल की उपस्थिति में कमलारानी जगदीश तायल मेमोरियल ट्रस्ट, कासना के सहयोग से आयोजित किया गया।

Spread the love
RELATED ARTICLES